छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Insurance Policy Cancellation fraud In Raipur: तीन आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार, चौथे की तलाश जारी - Additional SP Tarakeswar Patel

Insurance Policy Cancellation fraud In Raipur: बीमा पॉलिसी कैंसिल होने का झांसा देकर देशभर में ठगी करने वाले बिहार के तीन आरोपियों को रायपुर पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. जबकि चौथा आरोपी फरार है.

raipur police
ठगी के तीन आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 7, 2022, 7:30 PM IST

रायपुर:बीमा पॉलिसी कैंसिल होने का झांसा देकर देशभर में ठगी करने वाले बिहार के तीन आरोपियों को रायपुर पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. जबकि चौथा आरोपी फरार है. तीनों आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर शुक्रवार को रायपुर लाया गया है. ठगी करने वाले आरोपियों ने रायपुर में एक रिटायर्ड प्रिंसिपल को अपना शिकार बनाया. एलआईसी और एचडीएफसी बीमा पालिसी कैंसिल होने का झांसा देकर रिटायर्ड प्रिंसिपल से ठगी की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद डीडी नगर पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ थाना डीडी नगर में धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.

यह भी पढ़ें:Hemp smuggling in Bastar: बस्तर में 15 लाख का गांजा जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

इस तरह ठगी की वारदात को दिया अंजाम

शांति विहार डंगनिया के रहने वाले सेवानिवृत्त प्राचार्य उदय रावले को 10 अगस्त 2020 से 14 अगस्त 2020 तक अलग-अलग मोबाइल नंबरों से अलग-अलग किस्तों में बीमा पालिसी कैंसिल होने की सूचना आई. इसके बाद झांसा देकर 39 लाख 13 हजार 364 रुपए की ठगी की गई. तीनों आरोपी मूलत: बिहार के रहने वाले हैं. चौथा आरोपी गोविंद फरार है. जिसकी तलाश जारी है.

पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने बैंक खातों के साथ कैश भी बरामद किया है. इसके साथ-साथ आधार कार्ड, पेन कार्ड, अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड, चेक बुक, बैंक पासबुक और मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं. तीनों आरोपी आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. पुलिस आरोपियों से अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ कर रही है.

पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की. थाना डीडी नगर और साइबर सेल की टीम ने मोबाइल नंबर के लोकेशन के आधार पर 2 टीम बनाकर दिल्ली और मधुबनी बिहार रवाना किया. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया.

एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल (Additional SP Tarakeswar Patel) ने बताया कि आरोपियों से बरामद मोबाइल का इस्तेमाल आरोपी केवल ठगी की घटना को अंजाम देने के लिए किया करते थे. पकड़े गए आरोपियों के नाम आयुष कुमार सिंह, मंटू कुमार सिंह और राघवेंद्र कुमार सिंह हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details