छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोविड इलाज के दौरान पैसे मांगने पर नर्स और उसका सहयोगी गिरफ्तार - raipur updated news

कोविड उपचार के दौरान पीड़ित से पैसे मांगने वाली आरोपी नर्स और उसके सहयोगी को रायपुर की सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं.

raipur police arrested ambedkar hospital nurse seeking money during kovid treatment
कोविड इलाज के दौरान पैसे मांगने पर नर्स और उसका सहयोगी गिरफ्तार

By

Published : Sep 23, 2020, 1:04 PM IST

Updated : Sep 23, 2020, 1:36 PM IST

रायपुर:अपनी पत्नी का कोविड उपचार कराने के लिए कारोबारी ने अंबेडकर अस्पताल में पदस्थ नर्स की मदद मांगी थी. नर्स ने कारोबारी की पत्नी का उपचार किया और अपने सहयोगी के साथ मिलकर उससे 10 हजार रुपए की मांग की. कारोबारी ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की थी जिसके बाद सिविल लाइन पुलिस ने मंगलवार की रात ठगी के आरोप में नर्स और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है. पीड़ित पर नर्स और उसके सहयोगियों ने दबाव बनाना शुरू किया जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई थी.

नर्स और उसका सहयोगी गिरफ्तार

कोविड इलाज के दौरान पैसे मांगने पर नर्स और उसका सहयोगी गिरफ्तार

सिविल लाइन पुलिस ने शिकायत के बाद जांच करते हुए पाया कि नर्स और उसके सहयोगी इस मामले में आरोपी बनाए गए. पुलिस के अनुसार आरोपी नर्स का नाम दीपा दास और उसके सहयोगी का नाम राकेश सार बताया जा रहा है. पीड़ित संतोष तोलवानी की शिकायत पर नर्स और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें:छत्तीसगढ़: कोरोना मरीज से ज्यादा चार्ज वसूलने पर निरस्त हो सकती है अस्पताल को मिली इलाज की अनुमति

पीड़ित की परिचित थी आरोपी नर्स

कोविड इलाज के दौरान पैसे मांगने का आरोप

सिविल लाइन निवासी कारोबारियों ने आरोपियों की शिकायत सिविल लाइन थाने में कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने नर्स और उसके सहयोगी को सोमवार की रात गिरफ्तार किया. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि पत्नी को कोरोना संक्रमण होने पर उसके परिचित नर्स की उपचार के लिए मदद मांगी थी. नर्स ने उपचार करने में मदद की और उपचार के नाम पर कारोबारी से 10 हजार रुपये मांगे. कारोबारी ने 3 हजार रुपए देकर बाकी रुपए बाद में देने की बात बात कही. आरोपी नर्स और उसका सहयोगी पीड़ित पर दबाव बनाने लगा जिसके बाद पीड़ित ने उक्त मामले की शिकायत राजधानी के सिविल लाइन थाने में कराई थी.

Last Updated : Sep 23, 2020, 1:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details