छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

साइबर ठगी को लेकर रायपुर पुलिस और बैंककर्मियों की बैठक - रायपुर पुलिस

रायपुर शहर के विभिन्न बैंकों के बैंक मैनेजरों और बैंककर्मियों की बैठक रखी गई. बैठक में रायपुर पुलिस ने बैंक कर्मियों से बैंक में सुरक्षा संबंधी उपरकरणों और व्यवस्थाओं पर चर्चा की.

raipur-police-and-bank-workers-meeting
रायपुर पुलिस और बैंककर्मियों की बैठक

By

Published : Feb 10, 2021, 1:21 AM IST

रायपुर: सुरक्षा व्यवस्था, जागरुकता और साइबर संबंधी ठगी के मद्देनजर रायपुर शहर के विभिन्न बैंकों के बैंक मैनेजरों और बैंककर्मियों की बैठक रखी गई. ये बैठक रायपुर पुलिस ने बुलाई थी. बैठक में पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैंकों में लगे अलार्म और सीसीटीवी कैमरों को दुरूस्त रखने, उपकरणों का समय-समय पर परीक्षण करने को कहा.

रायपुर पुलिस और बैंककर्मियों की बैठक

बैठक में पुलिस ने नकदी रकम लाने और ले जाने वाले संबंधित व्यक्तियों के वेरीफिकेशन कराने, बैंक में आने-जाने वालों पर नजर रखने और ग्राहकों को जागरूक करने के के भी निर्देश दिया.

विधानसभा सत्र के पहले कैबिनेट की अहम बैठक

नोडल अधिकारी की नियुक्ति

पुलिस ने बैंक मैनेजरों से साइबर ठगी के मामलों में एक नोडल अधिकारी को बैंक में नियुक्त करने कहा है. ताकि किसी से भी ऑनलाइन ठगी होती है तो उस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित या पुलिसकर्मी को तत्काल रिस्पांस दिया जा सके. इससे पीड़ित के रकम को बचाया जा सकता है. यदि कोई व्यक्ति ऑनलाइन ठगी का शिकार होता है तो वह बैंक जाकर अपने खाता से संबंधित और जिस खाते में रकम ट्रांसफर हुआ है, उसके संबंध में जानकारी मांगता है. उन्हें बैंक समय पर जानकारी नहीं दे पाता, जिससे ठगी का शिकार हुए पीड़ित के बैंक संबंधी जानकारियों के अभाव में, साइबर सेल की ओर से की जाने वाली कार्रवाई रुक जाती है.

रायपुर पुलिस और बैंककर्मियों की बैठक

बैंककर्मियों से मांगे सुझाव

बैठक के जरिए बैंक कर्मियों से भी पुलिस ने शिकायत और सुझाव मांगे. बैंककर्मियों और पुलिसकर्मियों का एक ग्रुप बनाने के निर्देश दिए गए हैं. जिसमें साइबर संबंधित अपराधों के बारे में या ऑनलाइन ठगी के बारे में कोई भी जानकारी मांगी जाती है, तो तत्काल जानकारी उपलब्ध कराई जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details