छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ की शिवांगी ठाकुर और देव माथुर को मिला गोल्ड, सिल्वर और एक ब्रॉन्ज - रायपुर न्यूज

गुजरात के वडोदरा में 5 फरवरी से 9 फरवरी तक मास्टर गेम एसोसिएशन की ओर से थर्ड नेशनल मास्टर गेम्स का आयोजन किया गया था, जिसमें रायपुर की दो खिलाड़ी शिवांगी ठाकुर और देव माथुर ने तीन गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज जीता है.

छत्तीसगढ़ की शिवांगी ठाकुर और देव माथुर को मिला गोल्ड
छत्तीसगढ़ की शिवांगी ठाकुर और देव माथुर को मिला गोल्ड

By

Published : Feb 11, 2020, 6:05 PM IST

Updated : Feb 11, 2020, 6:32 PM IST

रायपुर: गुजरात के वडोदरा में 5 फरवरी से 9 फरवरी तक मास्टर गेम एसोसिएशन की ओर से थर्ड नेशनल मास्टर गेम्स का आयोजन किया गया था, जिसमें हिस्सा लेने के लिए छत्तीसगढ़ से कई टीमें रवाना हुई थी, जिसमें रायपुर की दो खिलाड़ी शिवांगी ठाकुर और देव माथुर ने तीन गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज जीता है.

छत्तीसगढ़ की शिवांगी ठाकुर और देव माथुर को मिला गोल्ड

ETV भारत ने देव माथुर और शिवांगी ठाकुर से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने बताया कि नेशनल मास्टर गेम्स में वह पहली बार भाग लेने गुजरात पहुंची और पहली ही बार में उन्हें तीन गोल्ड, 1 ब्रॉन्ज और 1 सिल्वर मिला है.

देश भर से आए थे माहिर तैराक

शिवांगी ठाकुर और देव माथुर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पूरे देश से कई माहिर तैराक आए हुए थे और उन्हें बहुत खुशी है कि उन्होंने सब को पछाड़ते हुए गोल्ड जीता है.

छत्तीसगढ़ का बना रहा दबदबा

देव माथुर ने बताया कि प्रतियोगिता में हमेशा छत्तीसगढ़ का दबदबा बना रहा और आखिरी में छत्तीसगढ़ के कई खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल जीता.

आगे भी जारी रहेगा ऐसा प्रदर्शन

शिवांगी ठाकुर ने बताया कि 2021 में होने वाले इंटरनेशनल मास्टर गेम्स में भी उनका सेलेक्शन हुआ है और वहां भी वह इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखेंगे और भारत के लिए गोल्ड लाने की पूरी कोशिश करेंगे.

Last Updated : Feb 11, 2020, 6:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details