रायपुर: तेलीबांधा रेलवे क्रॉसिंग का यातायात रोकने पर तेलीबांधा व्यापारी संघ ने विरोध जताया था और इसे लेकर स्थानीय लोग और व्यापारी संघ ने एडिशनल एसपी को कुछ दिनों पहले सौंपा था. ईटीवी भारत पर खबर दिखाए जाने के बाद विभाग ने मार्ग को बहाल कर दिया है, जिससे लोग खुश हैं और ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया है.
रायपुर: रास्ता खुलने से लोग खुश, ETV भारत को कहा धन्यवाद - रास्ता
तेलीबांधा रेलवे क्रॉसिंग का यातायात रोकने पर तेलीबांधा व्यापारी संघ ने विरोध जताया था और इसे लेकर स्थानीय लोग और व्यापारी संघ ने एडिशनल एसपी को कुछ दिनों पहले सौंपा था.
लोगों ने पुलिस और प्रशासन को भी इसके लिए धन्यवाद दिया है. रोजाना इस रास्ते से डेढ़ लाख लोगों का आना जाना होता था. अवंती विहार के स्थानीय लोग और व्यापारी संघ ने एडिशनल एसपी को कुछ दिनों पहले सौंपा था. तेलीबांधा से अवंती विहार की ओर जाने वाले रास्ते को यातायात विभाग द्वारा बंद किए जाने पर स्थानीय निवासियों और व्यापारी संघ में नाराजगी थी.
परेशान हो रहे थे लोग
यहां रहने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. इसे रास्ते से कचना, सद्दू, कविता नगर, गीतांजलि नगर, शंकर नगर, गायत्री नगर, खमारडीह और विजयनगर जाने वालों को काफी परेशानी हो रही है. अवंती विहार के स्थानीय लोग और व्यापारी संघ इस बंद मार्ग को खुलवाने के लिए लगातार पुलिस और प्रशासन से से संपर्क में थे. रोड खुलने के बाद सभी ने खुशी जाहिर की है.