छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur People Protest In Rain: रायपुर में जलजमाव से परेशान लोगों ने भारी बारिश में भीगकर किया विरोध प्रदर्शन, नगर निगम के खिलाफ बोला हल्ला - Unique protest in Raipur

Raipur People Protest In Rain: रायपुर में जलजमाव से परेशान लोगों ने भारी बारिश में भीगकर निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. जर्जर सड़क और जलजमाव से परेशान नगरवासियों ने गुरुवार दोपहर हुई बारिश के बाद निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों ने सड़क पर जमे पानी पर लेटकर अपना विरोध जताया.Unique protest in Raipur

Unique protest in Raipur
रायपुर में अनोखा विरोध

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 14, 2023, 11:39 PM IST

बारिश में भीगकर किया निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

रायपुर:छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन करते प्रदर्शनकारियों को देखा जा रहा है. लेकिन अब स्थानीय निवासी भी विरोध कर रहे हैं. रायपुर में गुरुवार को भारी बारिश हुई. बारिश को लेकर कई जगहों पर अलर्ट भी जारी किया गया. इस बीच कुछ स्थानीय लोगों ने खराब सड़क और जलजमाव को लेकर बारिश में ही विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. रायपुर के कई क्षेत्रों में हल्की बारिश में ही जलजमाव देखने को मिला, इससे नगर निगम के दावों की पोल खुल गई. गुस्साए लोगों ने भीगकर विरोध प्रदर्शन किया.

बारिश में भीग कर विरोध प्रदर्शन:दरअसल, रायपुर में गुरुवार दोपहर के बाद हुई भारी बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में जलजमाव देखने को मिला. जलजमाव से परेशान स्थानीय लोगों ने इसे लेकर अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया. निचली बस्तियों के साथ ही शहर के कई पॉश कालोनियों में भी बारिश का पानी भर गया था. इसके साथ ही हाईवे पर भी जल जमाव देखने को मिला. बारिश लगातार 1 से डेढ़ घंटे तक होती रही. बारिश थमने के बाद कई इलाकों में बारिश का पानी जमा हो जाने से स्थानीय लोगों में नाराजगी देखने को मिली. बारिश का पानी सड़कों और गलियों में भरने से परेशान लोगों ने अनोखे तरीके से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया.

Congress Rail Roko Andolan In Raipur: रायपुर में कांग्रेस का रेल रोको आंदोलन, प्रदर्शन के दौरान गिर पड़े कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय
Congress Rail Roko Andolan: कोरबा में रेलवे ट्रैक की मरम्मत के बीच कांग्रेसियों ने किया रेल रोको आंदोलन, एमसीबी में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बोला हल्ला
Sukma Tadmetla Encounter: सुकमा के ताड़मेटला एनकाउंटर ने पकड़ा तूल, पुलिस के खिलाफ सैकड़ों ग्रामीण बैठे धरने पर

इन इलाकों में भरा पानी: तेज बारिश के कारण रायपुर के तेलीबांधा जय स्तंभ चौक, कोटा सरस्वती नगर, पुरानी बस्ती, अशोक नगर, अवंती विहार, नर्मदापारा, गोगांव जैसे इलाके जलमग्न हो गए. तेलीबांधा थाने से पचपेड़ी नाका की दिशा में एक्सप्रेस वे और रिंग रोड जैसे इलाकों में भी पानी भरा हुआ देखने को मिला. एमएलए रेस्ट हाउस के आसपास भी बारिश का पानी भर गया.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट:बता दें कि मौसम विभाग ने पिछले दो दिनों से रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने के साथ ही भारी वर्षा को लेकर अलर्ट जारी किया है. कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग ने 15 और 16 सितंबर की सुबह 8:30 तक के लिए प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया है. बारिश के कारण शहर की कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. इलाकों में पानी भरने से नाराज स्थानीय लोगों ने बारिश में भीगकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details