रायपुर:छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन करते प्रदर्शनकारियों को देखा जा रहा है. लेकिन अब स्थानीय निवासी भी विरोध कर रहे हैं. रायपुर में गुरुवार को भारी बारिश हुई. बारिश को लेकर कई जगहों पर अलर्ट भी जारी किया गया. इस बीच कुछ स्थानीय लोगों ने खराब सड़क और जलजमाव को लेकर बारिश में ही विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. रायपुर के कई क्षेत्रों में हल्की बारिश में ही जलजमाव देखने को मिला, इससे नगर निगम के दावों की पोल खुल गई. गुस्साए लोगों ने भीगकर विरोध प्रदर्शन किया.
बारिश में भीग कर विरोध प्रदर्शन:दरअसल, रायपुर में गुरुवार दोपहर के बाद हुई भारी बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में जलजमाव देखने को मिला. जलजमाव से परेशान स्थानीय लोगों ने इसे लेकर अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया. निचली बस्तियों के साथ ही शहर के कई पॉश कालोनियों में भी बारिश का पानी भर गया था. इसके साथ ही हाईवे पर भी जल जमाव देखने को मिला. बारिश लगातार 1 से डेढ़ घंटे तक होती रही. बारिश थमने के बाद कई इलाकों में बारिश का पानी जमा हो जाने से स्थानीय लोगों में नाराजगी देखने को मिली. बारिश का पानी सड़कों और गलियों में भरने से परेशान लोगों ने अनोखे तरीके से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया.