रायपुर: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच को लेकर राजधानी वासियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. क्रिकेट प्रेमियों से लेकर खिलाड़ियों तक का कहना है कि भारत इस बार वर्ल्ड कप जरूर लाएगा. बता दें कि अब तक भारत ने 9 मैच खेले हैं, जिनमें सात मैचों में भारत को जीत मिली है. वहीं एक मैच ड्रॉ हुआ है.
रायपुर: सेमीफाइनल में भारत की जीत के लिए फैंस ने मांगी दुआ - cg news
रायपुर में इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मैच को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. भारत की जीत के लिए प्रशंसकों ने शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही भारत की जीत का दावा भी किया है.
सेमीफाइनल में भारत की जीत के लिए मांगी जा रही दुआएं
आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेला जाएगा. भारत की जीत के लिए अभी से ही प्रशंसकों ने शुभकामनाएं और दुआएं देनी शुरू कर दी हैं.
भारत के मौजूदा फॉर्म की बात की जाए तो एक तरफ रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप में अभी तक पांच शतक बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं. वहीं दूसरी तरफ गेंदबाजी में भी भारत का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है.
Last Updated : Jul 9, 2019, 3:22 PM IST