रायपुर : राजधानी रायपुर की भैरो सोसाइटी पचपेड़ी नाका के पास एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है. इसके बावजूद न तो इलाके को सील किया गया है और न ही सैनिटाइज किया गया है. लोगों का आरोप ऐसे स्थिति में भी लापरवाही बरती जा रही है, जबकि रोज लोगों का इसी क्षेत्र में लोगों का आना-जाना लगा रहता है.
भैरो सोसाइटी में रहने वाले कुछ लोगों का कहना है कि कोरोना संक्रमित को सोसाइटी में मिले आज तीन दिन हो चुके हैं, इसके बावजूद किसी तरह कि कार्रवाई नहीं की जा रही है. ज्यादातर लोग खुल कर इस बात का विरोध नहीं कर पा रहे हैं. उन लोगों को भी अपनी और अपने बच्चो की चिंता सता रही है. कोरोना संक्रमण के प्रति शासन की उदासीनता लोगों को समझ नहीं आ रही है. लोग शासन से सिर्फ प्रार्थना कर रहे हैं कि, इस सोसाइटी के लोगों को बचाने के लिए शासन उचित कार्रवाई करे.