छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Yellow Alert In Chhattisgarh: कई जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना, किसान आसमानी बिजली से रहें सावधान ! - छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग

Orange And Yellow Alert In Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने आज कई जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना जाहिर की है. मौसम विभाग ने प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की है.

Yellow Alert In Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश होने की संभावना

By

Published : Aug 16, 2023, 12:56 PM IST

Updated : Aug 16, 2023, 1:08 PM IST

रायपुर: रायपुर मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. इससे पहले अगस्त के पहले सप्ताह में 4 दिनों तक झमाझम बारिश हुई थी. लेकिन उसके बाद बारिश पर ब्रेक लग गया है. बारिश नहीं होने के कारण तेज धूप की वजह से गर्मी और उमस भी बढ़ गई है. अब एक बार फिर प्रदेश में बारिश होने के आसार बन रहे हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश में कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया है.

क्यो है येलो अलर्ट? : रायपुर मौसम विभाग के वैज्ञानिक संजय बैरागी ने बताया, "आज प्रदेश में बारिश हो सकती है. मानसून द्रोणिका अभी हिमालय की तराई वाले क्षेत्र में फैली हुई है. दक्षिण पश्चिम बांग्लादेश और उसके आसपास एक सिस्टम बना हुआ है. इसके प्रभाव से प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. एक दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है."

Youth Swept Away In Durg: बारिश का कहर, गरियाबंद में 500 पर्यटक बाढ़ में फंसे, दुर्ग में तेज बहाव में बहा युवक
Drought In Chhatishgarh: छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में बन रहे सूखे के हालात, फसल नुकसान होने का अंदेशा, सहमे किसान
Infectious Diseases : बाढ़ बारिश से ये संक्रामक रोग बढ़ रहे तेजी से , जानिए बचने के उपाय

बारिश थमने से शहरों का तापमान बढ़ा: छत्तीसगढ़ में पिछले एक सप्ताह से बारिश थम गई है. जिसकी की वजह से प्रदेश के शहरों में अधिकतम तापमान 28 डिग्री से 36 डिग्री के आसपास पहुंच गया है. मंगलवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान डोंगरगढ़ में अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं रायपुर का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री मापी गई थी. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री रहा. अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री दर्ज किया गया. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री दर्ज किया गया है.

Last Updated : Aug 16, 2023, 1:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details