छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur News: सपने में कन्या दिखना कितना होता है शुभ, जानिए ज्योतिष की राय - सपने में कन्या दिखने के लाभ

Raipur News हम सभी अक्सर नींद में सपने देखते हैं और समाज में फैली बातों के प्रभाव में आकर उन सपनों के बारे में कयास लगाने लगते हैं. वैसे ही ज्योतिष शास्त्र में भी सपनों को लेकर कछ मान्यताएं हैं. जिसके आधार पर हम किसी सपने को शुभ और किसी को अशुभ मानने लगते हैं. ऐसे में यदि सपने में कन्या दिख जाये, तो इसे लेकर भी कई तरह की बातें होती है. सपने में कन्या दिखना शुभ होता है या अशुभ, आइए जानते हैं

what is sign of seeing girl in dream
सपने में कन्या दिखना कितना होता है शुभ

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 30, 2023, 6:58 PM IST

सपने में कन्या दिखना कितना होता है शुभ

रायपुर:ज्योतिष शास्त्र में सपनों को लेकर अपनी एक अलग मान्यता है. ऐसा माना जाता है कि मानव जीवन में भविष्य में घटित होने वाली शुभ और अशुभ घटनाएं मनुष्य को सपने में पहले ही दिखाई देती है और आभास कर देती है. व्यक्ति को स्वप्न में कभी सांप, पानी, नदी, समुद्र, ऊंचाइयां, गहराइयां, पेड़, तो कभी-कभी कन्याएं दिखती हैं. इन सभी चीजों में से आज हम आपको बताएंगे कि सपने में छोटी कन्या देखने के शुभ और अशुभ संकेत क्या हैं.

सपने में कन्या दिखने के संकेत: ज्योतिषाचार्य पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी के अनुसार, "जब कभी हम अपने सपने में कन्या देखते हैं, तो इसका मतलब होता है कि हम अपने जीवन में सुकून चाहते हैं. जिस सुकून की हमें ख्वाहिश है, वह सुकून हमें अपने जीवन में बहुत जल्द ही मिलने वाला होता है. इसका एक मतलब यह भी होता है कि हमारे जिंदगी में सुकून कम है और हमें सुकून की इच्छा है. यदि हम सपने में अलग-अलग बच्चियों को लगातार देखते हैं, तो इसका मतलब होता है कि हमारे जिंदगी में सुकून बढ़ने वाला है."

किसी एक बच्ची का अक्स बार बार दिखना: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि हम किसी एक बच्ची का अक्स बार बार सपने में देखते हैं. तो इसका मतलब होता है कि आपके परिवार में कहीं किसी से इस बच्ची का रिश्ता है. साथ ही शायद यह बच्ची आपको कोई मैसेज देना चाह रही है. तो ऐसी स्थिति में आपको चाहिए कि आप अज्ञात पितरों का श्रद्धा कराएं. क्योंकि एक ही बच्ची का आपके सपनों में आना यह बताता है कि इससे आपका कोई संबंध हैं

अलग अलग बच्चियों का अक्स दिखने के संकेत: अगर अलग-अलग समय में अलग-अलग बच्चियों का अक्स आपको दिखता है, तो यह एक पॉजिटिव विचार है. इसके अलावा जितनी भी कन्याएं हैं, वह माता रानी का स्वरूप हैं, तो सपने में बच्चे का दिखाना एक यह संदेश भी देता है कि बहुत जल्दी मां लक्ष्मी की कृपा आपके जीवन में आने वाली है. आपके घर में सभी प्रकार की संपन्नता आने वाली है. तो यदि आपको ऐसा कभी लगे, तो आप नौ कन्या का पूजन करके उनका भोजन करा सकते हैं और मां दुर्गा की पूजा करें.

International Saving Day 2023 : जानें भारत में क्यों एक दिन पहले मनाया जाता है विश्व बचत दिवस
सुप्रीम कोर्ट में आज होगी श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद से जुड़े मुकदमों की सुनवाई, दोनों पक्ष होंगे हाजिर
World Stroke Day 2023 : ब्रेन स्ट्रोक से मौतों के मामलों में दूसरे नंबर पर है भारत, हर 4 मिनट में एक व्यक्ति गंवाते हैं जान

सपने में कन्या दिखने के पॉजिटिव संकेत: यदि आप स्वप्न में अलग-अलग प्रकार की कन्याओं को देखते हैं. तो उसके सकारात्मक फायदे आपके जीवन में होंगे. यह फायदे इनमें से हो सकते हैं....

  1. घर से दरिद्रता दूर होने के संकेत
  2. घर में सभी प्रकार की सम्पन्नता आने के संकेत
  3. आपके जीवन में माता लक्ष्मी की कृपा होने के संकेत
  4. आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होने के संकेत
  5. आपके जीवन में सुकून और शांति आने के संकेत


सपने में कन्या दिखने के निगेटिव संकेत: यदि आप सपने में एक ही कन्या को रोजाना देखते हैं, तो यह आपके जीवन में एक नकारात्मकता उत्पन्न करता है. इसके कई नेगेटिव संकेत भी होते हैं...

  1. आपके जीवन में पितृ दोष के दुष्प्रभाव के संकेत
  2. जीवन में नकारात्मक ऊर्जा की अधिकता होने के संकेत
  3. आपके जीवन में शांति और सुकून की कमी होने के संकेत
  4. आपके सभी कार्य में बाधा आने के संकेत
  5. जीवन में आर्थिक तंगी बढ़ने के संकेत


नकारात्मक प्रभाव से बचने के उपाय:

  1. नदी किनारे अज्ञात पितरों का श्राद्ध करना चाहिए.
  2. जीवन से नकारात्मकता को दूर करने महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें.
  3. भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए रुद्राभिषेक करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details