छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Vastu Tips For Debt: इन वास्तु उपायों से पा सकते हैं कर्ज से मुक्ति, जानिए

Vastu Tips For Debt अक्सर कई बड़े काम जैसे घर, शादी या जमीन के लिए कर्ज या बैंक से लोन लेना पड़ जाता है. लेकिन ये कर्ज कई बार उतर नहीं पाता और इंसान लगातार परेशान होता रहता है. वास्तु दोष के कारण भी कई बार कर्ज से मुक्ति नहीं मिल पाती है. ऐसे में जरूरत है वास्तु दोष ठीक करने की.

Vastu Tips For Debt
कर्ज से मुक्ति के लिए वास्तु उपाय

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 24, 2023, 11:16 AM IST

Updated : Aug 25, 2023, 8:03 AM IST

रायपुर: किसी भी व्यक्ति की जिंदगी में संघर्ष हमेशा जारी रहता है. लोगों के जीवन में कई तरह की परेशानियां जीवन में आती रहती हैं. अधिकतर लोगों की समस्याओं की मुख्य वजह आर्थिक तंगी ही होती है. ऐसे में लोग अक्सर कर्ज लेकर या लोन लेकर आथिक संकट से निकलने का रास्ता अपनाते हैं. लेकिन यही लोन या कर्ज बढ़ने पर आपके लिए सबसे बड़ी मुसीबत बन जाती है. कर्ज बढ़ने के पीछे की वजह आपके घर के वास्तु दोष भी हो सकते हैं. कर्ज से मुक्ति के लिए रायपुर के एस्ट्रोलॉजर पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी ने कुछ उपाय बताए हैं.

इन वजहों से लेना पड़ जाता है कर्ज: कर्ज बढ़ने के कई कारण होते हैं, जो बहुत साफ है. या तो आपको पैसों की जरूरत हो या घर में अचानक कोई बीमार हो गए हों, आपके बच्चों के स्कूल-कॉलेज फीस देनी हो, आपको घर खरीदना हो, आपको नया बिजनेस शुरू करना हो आदि. यह सभी आमतौर पर कर्ज लेने की वजह होती है.

बढ़ते कर्ज से ऐसे पाएं छुटकारा :एस्ट्रोलॉजर पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी बताते है कि घर में यदि आर्थिक संकट की स्थिति बनी हुई हो या लगातार कर्ज में इजाफा हो, तो इससे छुटकारा पाने के लिए ऋण मुक्तेश्वर मंगल सूत्र का पाठ किया जाना चाहिए. अमावस्या के दिन अपने घरों की साफ-सफाई करके महालक्ष्मी मंत्र का जाप कर सकते हैं. जैसे दीपावली के दिन घरों को रोशन करके पूजा की जाती है. ठीक इसी तरह घर को रोशन करके मंत्र का जाप करें. सुबह ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करके नए सूपा और नए झाड़ू से घर की सफाई करें और उस सूपा और झाड़ू का विसर्जन कर देवें. इससे भी कर्ज कम करने में सहायता मिलती है और घर में समृद्धि आती है.

कर्ज और वास्तु दोष के बीच संबंध : उचित दिशा पर बाथरूम की बनावट ना होने, उचित दिशा पर नहीं सोने, उचित दिशा पर दरवाजे स्थापित नहीं होने पर कई ऐसे वास्तु से जुड़े दोष होते हैं, जो हमारे जीवन में कई सारी परेशानियों और आर्थिक संकट की वजह बनते हैं. ऐसा वास्तुशास्त्र में माना जाता है. खराब आर्थिक परिस्थिति से मजबूर होकर व्यक्ति एक कर्ज को चुकाने के लिए दूसरा कर्ज लेता है. ऐसा लगातार करने से जातक पूरी तरह कर्ज में डूब जाता है. जिसके बाद वह तनाव ग्रस्त हो जाता है. आर्थिक तंगी सीमित समय या लंबे समय तक भी जारी रहता है.

बिना पैसा खर्च किए दूर करें सभी वास्तुदोष, जानें सरल उपाय...
Vastu Tips For Plants : आषाढ़ में कौन सा पेड़ लगाने से आपके वास्तु दोष होगा दूर, जानिए
Effect Of Moon On Zodiac Signs : चंद्रमा का राशियों पर असर, राशियों को करता है बलवान
कर्ज से मुक्ति के लिए वास्तु उपाय

इन नियमों का पालन कर पाएं कर्ज से मुक्ति:वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि आप नीचे लिखे निम्न टिप्स को फॉलो करेंगे, तो आपकी जिंदगी में कर्ज और तनाव धीरे-धीरे कम होते जाएगा.

  1. कर्ज की किस्त या ईएमआई हमेशा मंगलवार या गुरुवार के दिन जमा करना चाहिए.
  2. कांच की खिड़की उत्तर पूर्व दिशा में ही बनाना चाहिए.
  3. खिड़की की बाउंड्री को लाल रंग से पेंट करना चाहिए.
  4. धन की तिजोरी या लॉकर को सदैव उत्तर दिशा में रखना चाहिए.
  5. खाने के बाद बर्तन बिना धोएं नहीं छोड़ना चाहिए.
  6. बुधवार के दिन किसी को भी पैसे नहीं देना चाहिए.

Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी एस्ट्रोलॉजर के द्वारा बताई गई है. यदि आपको इस आर्टिकल में बताए गए उपायों में किसी भी तरह का संदेह हो, तो अपने एस्ट्रोलॉजर से संपर्क करें.

Last Updated : Aug 25, 2023, 8:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details