रायपुर :कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्किार्जुन खड़गे 7 सितंबर को छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे.लेकिन मल्लिकार्जुन खड़गे के छत्तीसगढ़ आने से पहले बीजेपी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को घेरा है. बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पाण्डेय ने मल्लिकार्जुन खड़गे से 9 सवाल पूछे हैं. सरोज पाण्डेय ने आरोप लगाते हुए कहा कि आज प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है. पूरी सरकार कठघरे में खड़ी है.
सीएम भूपेश के करीबियों के पास अकूत संपत्ति होने का आरोप :सरोज पांडेय ने कहा कि"मुख्यमंत्री के सभी करीबी अधिकारी, उनके सलाहकार भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे हैं. छानबीन हो रही है. मुख्यमंत्री के विभाग से जुड़े अधिकारियों के घर से सोना हीरे नकदी बड़ी संख्या में मिले हैं. जगह जगह भ्रष्टाचार की दुकान खुल चुकी है.छत्तीसगढ़ के इस भयंकर भ्रष्टाचार के मामले में हमें जानना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे क्या कहते हैं.ठ
अमित शाह की चुनौती को दिया समर्थन : बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्षसरोज पाण्डेय ने इस दौरान अमित शाह की चुनौती का भी समर्थन किया है.सरोज पाण्डेय के मुताबिक आज कांग्रेस पार्टी में बिल्कुल भी दम नहीं है कि वो अमित शाह की चुनौती का सामना कर पाए.इसे सिर्फ यही कहा जा सकता है कि चुनाव होने से पहले ही उन्होंने हार मान ली है.सरोज पाण्डेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नौ सवालों को पूछा है.
- भारत जोड़ो यात्रा की वर्षगाठ मनाने वाले बताएं कि उन्हें ‘भारत’ शब्द से क्या आपत्ति है?
- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस जहर परोस रही है. राहुल गांधी की सभा में परोसा गया खाना खाने से 50 से ज्यादा गायों की मौत हो गई. क्या खड़गे जी जन्माष्टमी के दिन सार्वजनिक रूप से माफी मांगेंगे?
- सनातन धर्म का अपमान करने करने वाले उदयनिधि स्टालिन का समर्थन आपके बेटे ने किया. क्या इस पर आप माफी मांगेंगे? क्या आप अपने बेटे को पार्टी से निष्कासित करेंगे?
- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री जी को चिट्ठी लिखने का शौक है.राजस्थान में आदिवासी महिला के साथ दुष्कर्म हुआ, महिला उत्पीड़न की पराकाष्ठा हुई.क्या आपके मुख्यमंत्री इस पर अशोक गहलोत जी को चिट्ठी लिखेंगे?
- आपके छत्तीसगढ़ सरकार का नारा है ‘हमर बेटी हमर मान’.सुकमा में बच्ची के साथ अनाचार हुआ. इस पर क्या आपके मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और सोनिया जी ने माफी मांगी?
- इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ में प्रतिदिन औसतन 2-3 बलात्कार और हत्या के मामले दर्ज हो रहे हैं. जशपुर में शिक्षिका के साथ अनाचार हुआ. मंदिर हसौद और देवेन्द्र नगर में सामूहिक दुष्कर्म हुआ. खड़गे जी बताएं इस पर क्या वो जनता से माफी मांगेंगे?
- छत्तीसगढ़ में चर्चा है कि कांग्रेस पार्टी ने सीएम भूपेश बघेल को बनाया है. भूपेश बघेल ने सुपर सीएम बनाया है क्या आपको पता है? अगर पता है तो बताएं कौन हैं सुपर सीएम?
- छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के विभाग से जुड़े अधिकारियों के घर से सोना डायमंड ,नकद बड़ी संख्या में प्राप्त हुए हैं. जगह-जगह भ्रष्टाचार की दुकान खुली है. छत्तीसगढ़ में हुए भयंकर भ्रष्टाचार पर आपका क्या कहना है?
- गंगाजल की कसम खाकर कांग्रेस ने शराबबंदी का वादा किया था. पिछले कुछ दिनों में ही 8 से ज्यादा लोगों की मृत्यु जहरीली शराब ,अवैध शराब पीने से हुई है. आपका इस पर क्या स्टैंड है?