छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Saroj Pandey Questions To Mallikarjun Kharge : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से सरोज पाण्डेय के नौ सवाल, कांग्रेस बोली हमसे नहीं पीएम मोदी से मांगें जवाब - Mallikarjun Kharge visit to Chhattisgarh

Saroj Pandey Questions To Mallikarjun Kharge छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दौरे से पहले बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पाण्डेय ने कांग्रेस पर हमला बोला है. सरोज पाण्डेय ने मल्लिकार्जुन खड़गे से 9 सवालों के जवाब मांगे हैं.वहीं कांग्रेस ने सरोज पाण्डेय के सवालों पर पलटवार करते हुए इनके जवाब पीएम नरेंद्र मोदी से मांगने के लिए कहा है.Congress President Mallikarjun Kharge

Saroj Pandey Questions To Mallikarjun Kharge
मल्लिकार्जुन खड़गे से सरोज पाण्डेय के नौ सवाल

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 7, 2023, 6:06 PM IST

सरोज पाण्डेय के खड़गे से नौ सवाल, कांग्रेस बोली पीएम मोदी से पूछे

रायपुर :कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्किार्जुन खड़गे 7 सितंबर को छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे.लेकिन मल्लिकार्जुन खड़गे के छत्तीसगढ़ आने से पहले बीजेपी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को घेरा है. बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पाण्डेय ने मल्लिकार्जुन खड़गे से 9 सवाल पूछे हैं. सरोज पाण्डेय ने आरोप लगाते हुए कहा कि आज प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है. पूरी सरकार कठघरे में खड़ी है.

सीएम भूपेश के करीबियों के पास अकूत संपत्ति होने का आरोप :सरोज पांडेय ने कहा कि"मुख्यमंत्री के सभी करीबी अधिकारी, उनके सलाहकार भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे हैं. छानबीन हो रही है. मुख्यमंत्री के विभाग से जुड़े अधिकारियों के घर से सोना हीरे नकदी बड़ी संख्या में मिले हैं. जगह जगह भ्रष्टाचार की दुकान खुल चुकी है.छत्तीसगढ़ के इस भयंकर भ्रष्टाचार के मामले में हमें जानना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे क्या कहते हैं.ठ

अमित शाह की चुनौती को दिया समर्थन : बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्षसरोज पाण्डेय ने इस दौरान अमित शाह की चुनौती का भी समर्थन किया है.सरोज पाण्डेय के मुताबिक आज कांग्रेस पार्टी में बिल्कुल भी दम नहीं है कि वो अमित शाह की चुनौती का सामना कर पाए.इसे सिर्फ यही कहा जा सकता है कि चुनाव होने से पहले ही उन्होंने हार मान ली है.सरोज पाण्डेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नौ सवालों को पूछा है.

  1. भारत जोड़ो यात्रा की वर्षगाठ मनाने वाले बताएं कि उन्हें ‘भारत’ शब्द से क्या आपत्ति है?
  2. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस जहर परोस रही है. राहुल गांधी की सभा में परोसा गया खाना खाने से 50 से ज्यादा गायों की मौत हो गई. क्या खड़गे जी जन्माष्टमी के दिन सार्वजनिक रूप से माफी मांगेंगे?
  3. सनातन धर्म का अपमान करने करने वाले उदयनिधि स्टालिन का समर्थन आपके बेटे ने किया. क्या इस पर आप माफी मांगेंगे? क्या आप अपने बेटे को पार्टी से निष्कासित करेंगे?
  4. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री जी को चिट्ठी लिखने का शौक है.राजस्थान में आदिवासी महिला के साथ दुष्कर्म हुआ, महिला उत्पीड़न की पराकाष्ठा हुई.क्या आपके मुख्यमंत्री इस पर अशोक गहलोत जी को चिट्ठी लिखेंगे?
  5. आपके छत्तीसगढ़ सरकार का नारा है ‘हमर बेटी हमर मान’.सुकमा में बच्ची के साथ अनाचार हुआ. इस पर क्या आपके मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और सोनिया जी ने माफी मांगी?
  6. इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ में प्रतिदिन औसतन 2-3 बलात्कार और हत्या के मामले दर्ज हो रहे हैं. जशपुर में शिक्षिका के साथ अनाचार हुआ. मंदिर हसौद और देवेन्द्र नगर में सामूहिक दुष्कर्म हुआ. खड़गे जी बताएं इस पर क्या वो जनता से माफी मांगेंगे?
  7. छत्तीसगढ़ में चर्चा है कि कांग्रेस पार्टी ने सीएम भूपेश बघेल को बनाया है. भूपेश बघेल ने सुपर सीएम बनाया है क्या आपको पता है? अगर पता है तो बताएं कौन हैं सुपर सीएम?
  8. छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के विभाग से जुड़े अधिकारियों के घर से सोना डायमंड ,नकद बड़ी संख्या में प्राप्त हुए हैं. जगह-जगह भ्रष्टाचार की दुकान खुली है. छत्तीसगढ़ में हुए भयंकर भ्रष्टाचार पर आपका क्या कहना है?
  9. गंगाजल की कसम खाकर कांग्रेस ने शराबबंदी का वादा किया था. पिछले कुछ दिनों में ही 8 से ज्यादा लोगों की मृत्यु जहरीली शराब ,अवैध शराब पीने से हुई है. आपका इस पर क्या स्टैंड है?

कांग्रेस ने नौ सवालों पर किया पलटवार :सरोज पाण्डेय के इन सवालों को लेकर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है. कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने इस मामले में कहा कि सरोज पाण्डेय को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से सवाल पूछने के बजाए मोदी से सवाल पूछने चाहिए.मोदी जी इतना डर क्यों रहे हैं. इंडिया शब्द से उन्हें नफरत क्यों हैं. देश की जनता वर्षों से भारत का नागरिक हिंदुस्तान का नागरिक इंडिया का नागरिक कहते आ रहे हैं. कभी इस तरह की बातें नहीं हुई.

''भाजपा हमेशा विभाजन ओर फूट डालने की बात क्यों करती है. हिंदू मुस्लिम, हिंदू सिख, हिंदू ईसाई और अब इंडिया भारत विभाजनकारी बातें भाजपा की ओर से ही क्यों हो रही है.इसका जवाब भी सरोज पांडे को प्रधानमंत्री से लेना चाहिए. यदि भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडे को महिलाओं के प्रति अपराधों की चिंता है तो वह राजस्थान की बात करती हैं लेकिन मणिपुर पर मौन क्यों हैं.'' सुशील आनंद शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष मीडिया विभाग कांग्रेस

Special Session of Parliament : सरकार ने संसद का विशेष सत्र बुलाया, 18-22 सितंबर तक होंगी बैठकें
Special Session Of Parliament : संसद के विशेष सत्र में क्या है खास?, जानिए कब-कब बुलाए जा चुके हैं ऐसे सत्र
Special Parliament Session: खड़गे के आवास पर हुई विपक्षी गठबंधन की बैठक, संसद के विशेष सत्र पर हुई चर्चा

सुशील आनंद शुक्ला के मुताबिक बीजेपी गंगाजल के नाम पर छत्तीसगढ़ में झूठ परोस रही है. कांग्रेस ने कभी भी गंगाजल हाथ में लेकर शराबबंदी की कसम नहीं खाई. बीजेपी भूपेश बघेल से इतना डर क्यों रही है. उनके पास भूपेश बघेल की योजना और उनके कद का कोई नेता नहीं बचा है.इसलिए उनके खिलाफ अनर्गल बयानबाजी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details