रायपुर: पुरुषोत्तमी एकादशी का बेहद खास होता है. इसे परिवर्तनीय एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन सुबह स्नान ध्यान योग आदि से निवृत्त होने के बाद श्रीहरि विष्णु का स्मरण कर दिन का प्रारंभ करना चाहिए. दिव्य स्नान के बाद लाल पीले अथवा सनातनी वस्त्र पहनकर भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. भगवान विष्णु जी को लाल पीले अथवा केसरिया रंग के वस्त्र में श्रद्धा भाव से विभिन्न मंत्रों के साथ प्रतिस्थापित कर श्री हरि विष्णु जी की पूजा की जाती है.
पुरुषोत्तमी एकादशी पर इन मंत्रों का करें जाप: पंडित विनीत शर्मा ने बताया कि "श्रीहरि विष्णु को गंगाजल संगम के जल अथवा शुद्ध जल से स्नान कराया जाता है. गोपी चंदन, अष्ट चंदन, मलयाचल चंदन, रक्त चंदन आदि चंदनों के द्वारा भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. सनातन परंपरा में आज के दिन विष्णु भगवान के समक्ष बैठकर श्रीराम रक्षा स्त्रोत, विष्णु सहस्त्रनाम, विष्णु चालीसा, आदित्य हृदय स्त्रोत विष्णु जी की कथा लक्ष्मी नारायण भगवान की कथा सुनने और जपने का विधान है.