रायपुर: कई महीनों बाद आज रायपुर नगर निगम में सामान्य सभा के लिए बैठक शुरु हुई. लेकिन सामान्य सभा शुरू होने से पहले ही हंगामा हो गया. प्रश्नकाल के दौरान भाजपा पार्षद दल आसंदी के सामने आकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. इसी दौरान भारी हंगामे के बीच कांग्रेस पार्षद दल ने समान्य सभा स्थगित करने के लिए आवेदन दिया जिस पर वोटिंग के बाद सभापति ने 17 अगस्त तक के लिए सामान्य सभा को स्थगित कर दिया.
Raipur News: रायपुर नगर निगम सामान्य सभा स्थगित, अब 17 अगस्त को होगी सामान्य सभा - रायपुर नगर निगम की सामान्य सभा
Raipur News रायपुर नगर निगम में आज के बैठक की शुरुआत हंगामेदार रही. सामान्य सभा शुरू होने से पहले ही प्रश्नकाल के दौरान भाजपा पार्षद दल ने कई मुद्दों को लेकर हंगामा किया. इस हंगामे के बीच कांग्रेस पार्षद दल के आवेदन पर वोटिंग के बाद 17 अगस्त तक के लिए सामान्य सभा स्थगित कर दी गई.
जोरदार हंगामे के दौरान सामान्य सभा स्थगित: रायपुर नगर निगम के सामान्य सभा की शुरुआत हंगामेदार रही. सामान्य सभा से पहले प्रश्नकाल के दौरान भाजपा पार्षदों ने आसंदी के पास विरोध प्रदर्शन करना शुरु कर दिया. शहर में समस्याओं, जर्जर सड़क, पानी, पेयजल, बारिश, गड्ढे, जलभराव के मुद्दों को लेकर विपक्ष ने सत्तापक्ष पर सवालों की बौछार कर दी. जिसके बाद कांग्रेस पार्षदों ने नगर पालिका निगम अधिनियम 1956 की धारा 31 के तरह समान्य सभा स्थगित करने के लिए आवेदन किया. जिसके बाद सभापति ने वोटों के आधार पर सामान्य सभा स्थगित किया. यह पहले ही माना जा रहा था कि कई महीने बाद सामान्य सभा बुलाने के चलते यह बैठक हंगामेदार रहेगा.
रायपुर नगर निगम का बजट 15 को, पहली बार शामिल होंगी राज्यपाल |
रायपुर नगर निगम सामान्य सभा में हंगामा |
रायपुर नगर निगम की बैठक में शामिल हुईं राज्यपाल, शेयर किए अनुभव |
इन मुद्दों पर होनी थी चर्चा: रायपुर नगर निगम के सामान्य सभा को लेकर सत्ता पक्ष ने अपनी पूरी तैयारी कर रखी थी. विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए महापौर और सत्ताधारी पार्षदों ने अपनी रणनीति बनाया था. इस सामान्य सभा में 31 एजेंडों पर चर्चा होनी थी. जिसके तहत 31 एजेंडे में से 10 नामकरण से संबंधित हैं. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक बस, टैक्स, देरी से टैक्स देने पर चक्रवृद्धि ब्याज, निगम द्वारा जारी बॉन्ड समेत शहर विकास के मुद्दों पर चर्चा होनी थी.