रायपुर : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका हैं.जिसके बाद प्रदेश की राजधानी रायपुर में जिले के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीटों को लेकर की गई चुनावी तैयारियों पर जानकारी दी. रायपुर जिले के अंदर कितने नए वोटर्स इस बार अपने मत का इस्तेमाल करेंगे.कितने पोलिंग बूथ पर वोटिंग होगी और कितने पोलिंग बूथ संवेदनशील हैं.इस बारे में जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी दी.वहीं सुरक्षा को लेकर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने तैयारियों के बारे में बताया.
जिले में 7 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग :आपको बता दें कि रायपुर जिले में 7 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. जिसमें लगभग 1 लाख 10 हजार मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. जिले में 1869 मतदान केंद्र बनाएं गए हैं. जिसमें से 349 मतदान केंद्र संवेदनशील माने गए हैं. जिले के 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जाएगी. जिसका कंट्रोल रूम जिला कार्यालय, राज्य कार्यालय और भारत निर्वाचन आयोग का कार्यालय होगा.
349 मतदान केंद्र माने गए संवेदनशील :रायपुर जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर सर्वेश्वर भुरे ने बताया कि रायपुर जिले में 7 विधानसभा क्षेत्र हैं. जिसमें धरसींवा, रायपुर ग्रामीण, रायपुर पश्चिम, रायपुर उत्तर, रायपुर दक्षिण, आरंग और अभनपुर विधानसभा क्षेत्र हैं. इसके साथ ही बलौदाबाजार जिले के 110 मतदान केंद्र रायपुर जिले में हैं. रायपुर जिले के 7 विधानसभा क्षेत्र में 1869 मतदान केंद्र हैं. जिसमें से 349 मतदान केंद्र को संवेदनशील माना गया है.