छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

MIC Meeting Of Raipur Municipal : रायपुर में इलेक्ट्रिक बसें दौड़ाने की तैयारी पूरी, कौशिल्या माता के नाम पर होगा वीआईपी चौक - तेलीबांधा से अंबेडकर चौक

MIC Meeting Of Raipur Municipal रायपुर नगर निगम में एमआईसी की महत्वपूर्ण बैठक हुई.इस बैठक में शहर के विकास से जुड़े कई मुद्दों पर सहमति बनीं.जिसमें राजधानी रायपुर में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन करने का एजेंडा भी शामिल था.

MIC Meeting Of Raipur Municipal
रायपुर में इलेक्ट्रिक बसें दौड़ाने की तैयारी पूरी

By

Published : Jul 28, 2023, 10:06 PM IST

रायपुर :रायपुर नगर निगम की एमआईसी की बैठक संपन्न हुई. जिसमें कुल 27 एजेंडों को लेकर चर्चा हुई. एमआईसी बैठक के बाद नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर ने एजेंडों के बारे में जानकारी दी.महापौर एजाज ढेबर के मुताबिक शहर विकास से जुड़े कई मुद्दों को लेकर चर्चा हुई.

राजधानी में इलेक्ट्रिक बसें दौड़ाने की तैयारी : एमआईसी की बैठक में प्रमुख रुप से ढाई सौ करोड़ का नगर निगम बॉन्ड जारी करने जा रहा है. जिसके लिए पांच जगह चिन्हित किए हैं. सड़क, नाला नाली निर्माण को लेकर, नामकरण के मुद्दे के साथ ही रायपुर शहर में इलेक्ट्रिक बसें शुरू करने जा रहे हैं. इसके लिए बॉन्ड किया जाएगा.

80 बसें शहर में संचालित होंगी.अगर हम 200 करोड़ का बॉन्ड लेते हैं तो 2 साल में हमें ₹52 करोड़ की सब्सिडी भारत सरकार से मिलेगी. यह इंदौर में अभी चल रहा है. इंदौर में 750 सौ करोड़ का बॉन्ड जारी हुआ है. हमने 200 करोड़ का बॉन्ड लिया है. हमें 52 करोड़ सब्सिडी प्राप्त मिलेगी. -एजाज ढेबर, महापौर

Rape Of Minor Girl Student: पोटाकेबिन की नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म मामले की जांच करने पहुंची प्रशासन और बीजेपी की टीम
मलेरिया से एक छात्र की मौत, पोटाकेबिन प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप
पोटाकेबिन के दो छात्र 13 दिन से लापता, परिजन परेशान, अधीक्षक निलंबित

वीआईपी चौक का नाम होगा माता कौशल्या चौक : टैक्स में चक्रवृद्धि ब्याज ब्याज जो आम जनता को वहन करना पड़ रहा है.उसे खत्म करने की तैयारी है. वीआईपी रोड का नाम राजीव गांधी करने के बाद वीआईपी चौक का नाम अब माता कौशल्या के नाम से जाना जाएगा. तेलीबांधा से अंबेडकर चौक तक नई रोड बनेगी. शहर के अलग अलग जगहों में गड्ढों को लेकर टेंपरेरी तौर पर उसे ठीक करने की तैयारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details