छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Kumari Shelja On Chhattisgarh Election : कांग्रेस करेगी सत्ता में वापसी, जो कहा वो किया यही कांग्रेस और बीजेपी में अंतर : कुमारी शैलजा - Chhattisgarh Assembly Election 2023

Kumari Shelja On Chhattisgarh Election छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने एक बार फिर सरकार बनाने का दावा किया है. प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के मुताबिक कांग्रेस ने जो वादे जनता से किए थे वो पूरे हुए हैं.ऐसे में जनता एक बार फिर भरोसा करके कांग्रेस को सत्ता में वापस लाएगी.साथ ही साथ इजराइल फिलिस्तीन युद्ध पर हो रही राजनीति को लेकर कुमारी शैलजा ने कांग्रेस के स्टैंड पर सफाई दी है. Raipur News

Kumari Shelja On Chhattisgarh Election
कांग्रेस करेगी सत्ता में वापसी, जो कहा वो किया यही कांग्रेस और बीजेपी में अंतर

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 11, 2023, 2:42 PM IST

Updated : Oct 11, 2023, 8:59 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने प्रदेश में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद बड़ा बयान दिया है. कुमारी शैलजा ने दावा किया है कि प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार वापस आएगी. ऐसा इसलिए होगा क्योंकि कांग्रेस की सरकार ने पिछले पांच सालों में सिर्फ जनता के लिए काम किया है.

हम पांच साल से हैं तैयार : प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के मुताबिक चुनाव आयोग ने अलग-अलग राज्यों में चुनाव की तारीखें दे दी हैं.छत्तीसगढ़ में दो दिन मतदान होगा. पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को दक्षिणी हिस्से में होगा .इसके बाद 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ के बाकी हिस्सों में वोटिंग होगी.जिसके लिए कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से तैयार है.

'' ये कहना गलत नहीं होगा कि हम पिछले पांच साल से तैयार हैं. हम 'भरोसा बरकारर, फिर से कांग्रेस सरकार' के नारे के साथ लोगों के बीच जा रहे हैं.हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हमारी सरकार ने जो वादे किए थे, उन्हें पूरा किया. बीजेपी और कांग्रेस में यही अंतर है.''कुमारी शैलजा, प्रदेश प्रभारी कांग्रेस

Raman Singh Quip On CM Bhupesh Statement : सीएम भूपेश के बयान पर रमन सिंह की चुटकी, टिकट पर उठे विरोध पर कही ये बात
Amit Jogi Statement On Future Of JCCJ : भूपेश बघेल हैं एनिमी नंबर वन, जेसीसीजे की असली ताकत है जनता : अमित जोगी
Politics On Imposed GST On Gangajal : गंगाजल पर जीएसटी का सीएम भूपेश ने किया विरोध,बीजेपी बोली जीएसटी कुरियर पर है गंगाजल पर नहीं

कांग्रेस ने नहीं की प्रत्याशियों की घोषणा :आपको बता दें कि कांग्रेस ने अभी तक छत्तीसगढ़ में अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है. बस्तर की 12 और दुर्ग संभाग की 8 सीटों में वोटिंग के लिए महज 27 दिन बचे हैं.ऐसे में इन्हीं 27 दिनों में कांग्रेस को प्रत्याशियों की ना सिर्फ घोषणा करनी होगी.बल्कि यदि कहीं से बगावती सुर उठे तो उसे शांत भी करना होगा.साथ ही साथ चुनावी घोषणापत्र भी पार्टी को जारी करके जनता के सामने अपना रोडमैप पेश करना होगा.

इजराइल और फिलिस्तीन युद्ध पर जारी किया रुख :छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष पर कांग्रेस के रुख के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि पार्टी की आधिकारिक स्थिति बता दी गई थी. लेकिन बीजेपी ने बिना किसी कारण के उनके रुख का राजनीतिकरण कर दिया. छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि हमारी पार्टी जो कहना चाहती थी, वह कह चुकी है. पार्टी की आधिकारिक स्थिति बता दी गई है. बीजेपी को हर चीज का राजनीतिकरण करने की आदत है."

कांग्रेस वर्किंग कमेटी, पार्टी की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था, ने 10 अक्टूबर को युद्ध पर अपनी "निराशा और पीड़ा" व्यक्त की . फिलिस्तीनी लोगों के "भूमि (और) स्वशासन, और साथ रहने के अधिकार" के प्रति अपने समर्थन को रेखांकित किया. वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने साफ कर दिया था कि भारत इजरायल के साथ एकजुटता से खड़ा है.

सोर्स-ANI

Last Updated : Oct 11, 2023, 8:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details