छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bhupesh Baghel First In line: अगर कांग्रेस छत्तीसगढ़ में जीतती है, तो सीएम पद के लिए भूपेश बघेल पहली कतार में होंगे: टीएस सिंहदेव - raipur news

Singhdeo On Bhupesh: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने साफ कर दिया है कि भूपेश बघेल ही कांग्रेस की तरफ से अगली बार भी सीएम पद के पहले दावेदार होंगे. सिंहदेव ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में शानदार जनादेश मिलने की संभावना भी जताई.

Bhupesh Baghel be first in line
टीएस सिंहदेव का बयान

By

Published : Jul 24, 2023, 7:51 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ेगी और अगर पार्टी जीतती है, तो सीएम पद के लिए भूपेश बघेल का नाम पहली पंक्ति में होगा. टीएस सिंहदेव ने ये भी भविष्यवाणी की कि कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में शानदार जनादेश मिलने की संभावना है. कुछ लोग पार्टी के लिए 75 से ज्यादा सीटों का अनुमान लगा रहे हैं, लेकिन उनका अनुमान 60 से 75 सीटों के बीच है. 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 68 सीटें जीती थीं.

सिंहदेव ने कहा कि अगर किसी मौजूदा मुख्यमंत्री को नहीं हटाया गया है, तो इसका मतलब है कि पार्टी उस व्यक्ति में अपना विश्वास बनाए रखती है जो टीम को जीत दिलाने में सक्षम है. और जीत के बाद कप्तान क्यों बदला जाना चाहिए.

कोई विश्वासघात नहीं यह एक निर्णय:यह पूछे जाने पर कि क्या पिछले महीने उप मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद बघेल और उनके बीच तनाव अतीत की बात है, सिंहदेव ने कहा, "कोई वास्तविक कड़वाहट या दुश्मनी नहीं थी, हम (बघेल और वह) साथ मिलकर काम कर रहे थे. ढाई साल का समय साझा करने का मुद्दा था, मुझे लगता है कि यह हमारे दिमाग के साथ-साथ हम दोनों से जुड़े हर किसी के दिमाग पर असर कर रहा था. वह समय बीत चुका है. यहां तक ​​कि जब उन मामलों पर चर्चा हो रही थी, तब भी हम अपनी क्षमता के अनुसार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे थे.

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में ढाई साल नहीं मिलने पर विश्वासघात की भावना महसूस हुई, उन्होंने कहा, "मैं इसे विश्वासघात के रूप में नहीं देखता हूं. मैं इसे एक निर्णय के रूप में देखता हूं जो आलाकमान लेता है, यह उनका फैसला है. मैं मुख्यमंत्री नहीं बन सकता, यह आलाकमान है, जो फीडबैक है, वह हम सभी को निर्देश देता है.

शुरू से ही नंबर 2 पर:सिंहदेव ने कहा कि प्रोटोकॉल के तहत वह पहले से ही कैबिनेट में नंबर दो हैं. सीएम ने मुझे उनके बाद प्रोटोकॉल दिया था. वह नंबर एक थे और मैं नंबर 2 था और ताम्रध्वज साहू नंबर 3 थे. मुख्यमंत्री सहित हम में से 13 लोग थे. मैं अभी भी एक अतिरिक्त पदनाम के साथ नंबर 2 हूं. मैं डिप्टी सीएम हूं, इसलिए मुझे यकीन है कि बहुत से लोग इसे एक कदम के रूप में देख रहे होंगे.

TS Singhdev Targets Amit Shah: अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे पर टीएस सिंहदेव का तंज, "शाह अब छत्तीसगढ़ में किराए का मकान लेकर रहेंगे"
Chhattisgarh Congress Election Committee: छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति का ऐलान,दीपक बैज बने अध्यक्ष, सीएम बघेल और डिप्टी सीएम सिंहदेव बनाए गए सदस्य
CM Baghel Statement On Anna Hazare: मणिपुर हिंसा पर अन्ना के बयान पर बोले बघेल, कब अनशन पर बैठेंगे अन्ना हजारे?

मैं पार्टी का आभारी हूं, पार्टी आलाकमान और भूपेश भाई का बहुत आभारी हूं क्योंकि सभी की सहमति और आशीर्वाद से यह हुआ होता- टीएस सिंहदेव, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़

नेता पहले भी एकजुट थे: कांग्रेस नेता ने कहा, ढाई साल का सीएम बनने का मुद्दा बार-बार प्रेस में आ रहा था, इसलिए निश्चित रूप से तनाव था. भूपेश भाई के लिए हर समय जवाब देना मुश्किल था. मेरे लिए मीडिया या हमारे सहयोगियों को जवाब देने की कोशिश करना बहुत मुश्किल था. इसलिए निश्चित रूप से इसका हम पर असर पड़ा. उन्होंने कहा कि अब ढाई साल नहीं हैं, चुनाव में केवल चार-पांच महीने बचे हैं और जो स्थिति पहले थी वह अब नहीं है.

सिंहदेव ने कहा आलाकमान ने इस ढाई साल (कार्यकाल) के बारे में कभी कुछ नहीं कहा, इसलिए मैं कोई टिप्पणी करने की स्थिति में नहीं हूं. बंद दरवाजों के पीछे होने वाली चर्चाओं की गरिमा बनाए रखनी होगी. सिंहदेव ने कहा कि ऐसी कई चर्चाएं हैं जो बंद दरवाजों के पीछे होती हैं.

सामूहिक नेतृत्व पर चुनाव, भूपेश करेंगे नेतृत्व: सिंहदेव ने कहा कि 28 जून को जब राज्य के नेताओं ने यहां पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की थी, तब लिया गया निर्णय यह था कि चुनाव "सामूहिक नेतृत्व पर लड़ा जाएगा, जिसका नेतृत्व भूपेश बघेल जी करेंगे. जाहिर तौर पर अगर हम इस स्थिति में जीतते हैं, तो भूपेश बघेल मुख्यमंत्री पद के लिए विचार किए जाने वाले पहले व्यक्ति होंगे. (PTI)

ABOUT THE AUTHOR

...view details