रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले दो-तीन दिनों तक कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश हो रही है. राजधानी में भी पिछले 2 दिनों तक हल्की और रिमझिम बारिश देखने को मिली थी. बुधवार की सुबह बादल छाए रहने के साथ ही हल्की धूप निकली हुई है. हल्की गर्मी और उमस भी महसूस की जा रही है. मौसम विभाग ने आगामी 2 दिनों के दौरान दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना जताई है.
छत्तीसगढ़ का मौसम पूर्वानुमान: मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्र ने बताया कि "मानसून द्रोणिका बीकानेर, नारनौल, शिवपुरी, अंबिकापुर, मंडला, चांदबाली और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी तक स्थित है. एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवात उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे तटीय उड़ीसा के ऊपर 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है. जिसके प्रभाव से अगले 48 घंटे में एक निम्न दाब का क्षेत्र इस स्थान पर बनने की संभावना है. दूसरा ऊपरी हवा का चक्रवात दक्षिण छत्तीसगढ़ के ऊपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है. एक विंडशियर जोन 18 डिग्री उत्तर में 4.5 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है."