छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ED Raids in Chhattisgarh: मुख्यमंत्री के करीबियों के घर ईडी का छापा, सीएम भूपेश ने पीएम और गृहमंत्री को दिया धन्यवाद - विनोद वर्मा के घर ईडी का छापा

ED Raids in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में ईडी की छापेमार कार्रवाई जारी है. आज दुर्ग और रायपुर में ईडी की टीम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबियों के घर छापा मारा है. हालांकि किस संबंध में ईडी यह कार्रवाई कर रही है, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है. अपने जन्मदिन पर ईडी के छापे को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री और अमित शाह पर तंज कसा है.

ED Raids in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में ईडी का छापा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 23, 2023, 11:01 AM IST

Updated : Aug 23, 2023, 1:54 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय की टीम लगातार छापेमार कार्रवाई कर रही है. सूत्रों के अनुसार, ईडी की टीम रायपुर और दुर्ग में मुख्यमंत्री के करीबी और उनके स्टाफ वालों के घर पर तड़के सुबह पहुंची है. ईडी की टीम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार और 2 ओएसडी के भिलाई स्थित घरों पर छापा मारा है.

कहां और किसके घर पर पड़ा छापा? : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के घर ईडी का छापा पड़ा है. देवेंद्र नगर स्थित शासकीय आवासीय परिसर में विनोद वर्मा के घर पर ईडी की कार्रवाई जारी है. विनोद वर्मा के घर के बाहर सीआरपीएफ के जवान भी तैनात हैं. वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 2 ओएसडी आशीष वर्मा और मनीष बंझोर के भिलाई स्थित घर पर भी ईड ने रेड मारा है. इसके साथ ही कारोबारी विजय भाटिया के घर भी ईडी की टीम ने दबिश दी है. इससे पहले भी कई दफा ईडी ने सीएम के करीबियों पर कार्रवाई की है.

सीएम ने पीएम और अमित शाह पर कसा तंज:ईडी की कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तंज कसाते हुए धन्यवाद दिया है. ट्वीट कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा, "आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं श्री अमित शाह जी! मेरे जन्मदिन के दिन आज आपने मेरे राजनीतिक सलाहकार एवं मेरे OSD सहित करीबियों के यहां ED भेजकर जो अमूल्य तोहफा दिया है, इसके लिए बहुत आभार."

Devendra Yadav targets BJP: ईडी की कार्रवाई पर बोले देवेंद्र यादव- मैं डरता नहीं क्योंकि मैं सच हूं, बीजेपी बोली-सच और झूठ आएगा सामने
ED Raids in Chhattisgarh: महादेव एप ऑनलाइन सट्टा से जुड़े लोगों के घर ईडी की छापेमारी
ED Reaches High Court: बघेल सरकार के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची ईडी, घोटाले के आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप, सीबीआई जांच की मांग

सोमवार को ऑनलाइन सट्टा को लेकर पड़ा था छापा: सोमवार 21 अगस्त 2023 को ऑनलाइन सट्टा से जुड़े लोगों के घर ईडी ने छापेमार कार्रवाई की थी. इस दौरान ईडी ने दुर्ग, भिलाई और रायपुर में सट्‌टा कारोबार से जुड़े लोगों के घर घंटों जांच पड़ताल की. रायपुर में तीन जगहों वॉलफोर्ट सिटी, स्वर्ण भूमि और अशोका रत्न में रेड मारी थी. वहीं दुर्ग-भिलाई में भी तीन जगहों पर ईडी ने दबिश दी थी.

Last Updated : Aug 23, 2023, 1:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details