रायपुर:छत्तीसगढ़ में आदिवासियों की जनसंख्या कुल आबादी के लगभग 32 फीसदी के आसपास है. ये वो वोटर्स है जिनका सरकार बनाने में बड़ा हाथ रहता है. यही वजह है कि चुनाव पास आते ही प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा, आदिवासियों के सबसे बड़ी हितैषी के रूप में खुद को साबित करने में लगी है. भाजपा का कहना है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार आदिवासियों को सिर्फ वोट बैंक मानते हुए गुमराह करने में लगी है तो कांग्रेस भाजपा राज में आदिवासियों की नक्सली बनाकर हत्या करवाने का आरोप लगा रही है.
भाजपा पर किसने लगाया आदिवासों की हत्या का आरोप:कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और बस्तर सांसद दीपक बैज ने दावा किया कि पिछली भाजपा सरकार में आदिवासियों को पहले गोली मारकर हत्या की गई. उसके बाद उन्हें नक्सली वर्दी पहनाई गई. बैज ने कहा कि सिर्फ यही बात खत्म नहीं हुई. बस्तर में निर्दोष आदिवासियों के घरों में आग लगाई गई. दीपक बैज ने विश्व आदिवासी दिवस पर ये आरोप भाजपा पर लगाया.
भाजपा का पलटवार:भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमित साहू ने दीपक बैज के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने सभी बड़े नेताओं को नक्सली हमले में खत्म करवा दिया. आज भी झीरम हमले की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की जा रही है. भूपेश बघेल जब विपक्ष में थे तो वो कहते थे कि झीरम की रिपोर्ट उनकी जेब में है, लेकिन आज सरकार बनने के पौने 5 साल बाद भी रिपोर्ट उनकी जेब से नहीं निकली है.