Rahul Gandhi Lok Sabha Membership: राहुल गांधी की सदस्यता बहाली पर कांग्रेस ने मनाया जश्न, धनंजय ठाकुर ने बताया लोकतंत्र की जीत
Rahul Gandhi Lok Sabha Membership राहुल गांधी की सदस्यता बहाली पर रायपुर में कांग्रेस ने जश्न मनाया. इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाली को लोकतंत्र की जीत करार दिया.
राहुल गांधी की सदस्यता बहाली पर कांग्रेस ने मनाया जश्न
By
Published : Aug 7, 2023, 6:00 PM IST
राहुल गांधी की सदस्यता बहाली पर कांग्रेस ने मनाया जश्न
रायपुर: सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरनेम मानहानि केस में राहुल गांधी को बड़ी राहत दी है. इसके बाद लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की सदस्यता बहाल कर दी. राहुल गांधी की सदस्यता बहाल किए जाने के बाद पूरे देश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. कांग्रेस जश्न मना रही है. इसी कड़ी में सोमवार को कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में भी जश्न मनाया गया. जश्न के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की. साथ ही राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए. इस दौरान सभी कार्यकर्ता हाथों में कांग्रेस का झंडा लेकर झूमते नजर आए.
'ये लोकतंत्र की जीत है': जश्न के बाद कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने इसे लोकतंत्र की जीत करार दिया. साथ ही राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के पीछे भी भाजपा पर आरोप मढ़े. साथ ही सुप्रीम कोर्ट के फैसले को भाजपा की हार बताया.
ये लोकतंत्र की जीत है. राहुल गांधी ने सदन में किसान, महिला और युवाओं की आवाज बुलंद की है. भाजपा सरकार की नाकामियों का पर्दाफाश किया है. इन्हें चुप कराने के लिए भाजपा की ओर से षड्यंत्र रचा गया था. ये लोकतंत्र, किसान और युवाओं की जीत है. लोकतंत्र के खिलाफ काम करने वालों की हार है. हमेशा की तरह एक बार फिर राहुल गांधी देश की आवाज सदन में उठाएंगे. राहुल गांधी की बहाली कर सर्वोच्च न्यायालय ने भाजपा सरकार को आईना दिखाया है. -धनंजय सिंह ठाकुर, प्रदेश प्रवक्ता, कांग्रेस
सुप्रीम कोर्ट ने दी राहत: बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को मोदी सरनेम केस में शुक्रवार को राहत दी. गुजरात हाई कोर्ट की ओर से सजा पर रोक लगा दी. सूरत और गुजरात हाई कोर्ट ने ‘मोदी सरनेम’ केस में राहुल गांधी को दोषी करार दिया था. इसी मामले में राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई गई थी. सजा सुनाने के 26 घंटे के अंदर राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द की गई थी.