रायपुर: छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसे लेकर राजनीतिक दलों की तैयारी तेज हो गई है. सभी दल एक के बाद एक नई कमेटी गठित कर रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस ने बुधवार को स्क्रीनिंग कमिटी का ऐलान किया है. यह स्क्रीनिंग कमेटी प्रत्याशी चयन में अहम भूमिका निभाएंगी. अजय माकन को छत्तीसगढ़ स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है.
अजय माकन को छत्तीसगढ़ की कमान:छत्तीसगढ़ में अजय माकन स्क्रीनिंग कमेटी चेयरमैन नियुक्त किए गए हैं. राजस्थान से प्रभारी पद से हटाए जाने के बाद अजय माकन के पास कोई बड़ी जिम्मेदारी पार्टी में नहीं थी. डॉ एल. हनुमंथैया और नेटा डिसूजा को कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है. छत्तीसगढ़ में एक्स ऑफिशियो मेंबर्स में पीसीसी चीफ दीपक बैज, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, एआईसीसी महासचिव इंचार्ज कुमारी शैलजा, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव और प्रदेश के एआईसीसी प्रभारी सचिव शामिल किये गए हैं.
इन राज्यों में ये नेता संभालेंगे जिम्मेदारी: कांग्रेस ने चुनावी राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, और तेलंगाना के लिए भी स्क्रीनिंग कमेटी की नियुक्ति की है. इसमें गौरव गोगोई को राजस्थान की समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. जितेंद्र सिंह को मध्य प्रदेश की समिति का अध्यक्ष, के मुरलीधरन को तेलंगाना की समिति का अध्यक्ष बनाया गया.