छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में सिरिवेला प्रसाद कांग्रेस के चुनाव पर्यवेक्षक, हफ्तेभर में बदली जिम्मेदारी

Congress appoints election observer कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सिरिवेला प्रसाद को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. वहीं मीनाक्षी नटराजन को कांग्रेस ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. Congress appoints election observer

Sirivella Prasad as election observers in Chhattisgarh
सिरिवेला प्रसाद कांग्रेस के चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त

By

Published : Aug 7, 2023, 10:09 AM IST

नई दिल्ली/रायपुर: रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बड़ा फैसला लिया है. कांग्रेस अध्यक्ष ने मीनाक्षी नटराजन और सिरिवेला प्रसाद की जिम्मेदारियों में बदलाव किया है. मीनाक्षी नटराजन को तेलंगाना और सिरिवेला प्रसाद को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.

एक हफ्ते में ही किया फेरबदल: पिछले हफ्ते ही नटराजन को छत्तीसगढ़ के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था. जबकि प्रसाद को तेलंगाना के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था. लेकिन एक हफ्ते के भीतर ही दोनों नेताओं की जिम्मेदारियों में बदलाव किया गया है. वहीं छत्तीसगढ़ के लिए सीनियर ऑब्जर्वर प्रीतम सिंह को बनाया गया है.

कांग्रेस के स्क्रीनिंग कमिटी का ऐलान:छत्तीसगढ़ सहित 5 राज्यों में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है. चुनाव को लेकर सभी पार्टियां खुद को मजबूत करने में जुट गई है. 2 अगस्त को छत्तीसगढ़ के लिए कांग्रेस ने स्क्रीनिंग कमिटी का ऐलान किया था. अजय माकन को छत्तीसगढ़ स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन बनाया गया.यह स्क्रीनिंग कमेटी प्रत्याशी चयन में अहम भूमिका निभाएंगी.

Chhattisgarh Assembly Election 2023: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ ने नियुक्त किए ऑब्जर्वर, प्रीतम सिंह और मिनाक्षी नटराजन को मिली बड़ी जिम्मेदारी
Screening Committee For Chhattisgarh Election: अजय माकन छत्तीसगढ़ स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन, एल हनुमंथैया और नेटा डिसूजा सदस्य
Chhattisgarh Election 2023: सिर्फ विनिंग कैंडिडेट को ही टिकट, दीपक बैज ने किया साफ, पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे पर कहा- यहां क्यों, मणिपुर या हरियाणा जाएं

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बदलाव का दौर:छत्तीसगढ़ कांग्रेस में जुलाई माह से ही बड़े स्तर पर सत्ता और संगठन में बदलाव देखा गया. जिसमें सबसे बड़ा बदलाव पीसीसी प्रमुख की जिम्मेदारी में बदलाव रहा. मोहन मरकाम को भूपेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया. वहीं मरकाम की जगह पर बस्तर सांसद दीपक बैज को छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी का प्रमुख नियुक्त किया गया था. साथ ही सभी लोकसभा संसदीय क्षेत्रवार प्रभारियों की नियुक्ति की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details