छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CM Bhupesh On Kishan Nyay Yojna : भाटापारा में भरोसे का सम्मेलन, न्याय योजना की जारी हुई किस्त, मल्लिकार्जुन खड़गे और सीएम भूपेश ने दी सौगात - CM Bhupesh Baghel

सीएम भूपेश बघेल भाटापारा के भरोसे का सम्मेलन में किसान न्याय योजना और गोधन न्याय योजना की किस्त जारी की. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया.सीएम भूपेश के मुताबिक आचार संहिता की संभावनाओं को देखते हुए किस्त जल्दी की गई है.

CM Bhupesh On Kishan Nyay Yojna
भाटापारा में भरोसे का सम्मेलन

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 28, 2023, 4:00 PM IST

Updated : Sep 28, 2023, 4:19 PM IST

रायपुर : सीएम भूपेश बघेल ने आचार संहिता लगने से पहले ही किसान न्याय योजना समेत प्रदेश सरकार की किस्त जारी की.भाटापारा में आयोजित भरोसे का सम्मेलन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की उपस्थिति में किसान न्याय योजना,गोधन न्याय योजना की किस्त जारी की साथ ही साथ साठ साल की उम्र पूरी कर चुके श्रमिकों के लिए श्रमिक पेंशन योजना की शुरुआत की. इस योजना के तहत बुजुर्ग हो चुके श्रमिकों के खाते में डेढ़ हजार रुपए प्रतिमाह के हिसाब से राशि बांटी जाएगी.

" राजीव गांधी किसान न्याय योजना की किस्त , गोधन न्याय योजना की किस्त और जो श्रमिक जो 60 वर्ष पूरे हो गए हैं ऐसे श्रमिकों को भी डेढ़ हजार रुपए प्रति माह राशि वितरण का कार्यक्रम रखा गया है. बड़ी संख्या में लोग यहां आएंगे क्योंकि आचार संहिता लग जाएगा. 1 नवंबर को तीसरी किस्त देनी थी. इसलिए तीसरी किस्त भी जारी किया जाएगा''- भूपेश बघेल, सीएम छग

TS Singh Deo On Bjp : छत्तीसगढ़ में बीजेपी की स्थिति है नाजुक, इसलिए बीजेपी के बड़े नेता कर रहे राज्य का दौरा- टीएस सिंहदेव
Ambikapur News: छत्तीसगढ़ डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव नाराज, जानिए वजह
TS Singhdev Targets Amit Shah: अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे पर टीएस सिंहदेव का तंज, "शाह अब छत्तीसगढ़ में किराए का मकान लेकर रहेंगे"

बीजेपी के आरोपों पर किया पलटवार :वहीं कांग्रेस सरकार के भूमि पूजन और लोकार्पण को बीजेपी ने चुनावी घोषणा बताकर हमला किया था.जिस पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि उन्होंने किसी भी तरह की कोई चुनावी घोषणा नहीं की. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कल और परसों मिलकर 11000 करोड़ रुपए का लोकार्पण, भूमि पूजन और शिलान्यास किया गया. आपको बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं. जिनका स्वागत रायपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया. इसके बाद मल्लिकार्जुन खड़के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कांग्रेस के पदाधिकारीयों के साथ बलौदा बाजार भाटापारा के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हो गए.

Last Updated : Sep 28, 2023, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details