रायपुर: छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा के साथ ही भूपेश सरकार ने युवाओं को रोजगार के नए अवसर देने की भी घोषणा की थी. इसी के तहत सरकार ने सरकारी आईटीआई को और बेहतर बनाने के साथ ही टेक्नोलॉजी हब में बदलने के लिए टाटा टेक्नोलॉजी के साथ MOU किया है. टाटा के साथ 1,188.36 करोड़ रुपये का एमओयू किया गया है.
आईटीआई में नए ट्रेड और 23 नए शॉर्ट टर्म कोर्स:इन 36 आईटीआई में छह नए ट्रेड और 23 नए शॉर्ट टर्म कोर्स शुरू किए जाएंगे. जिसमें अत्याधुनिक तकनीकी कार्यशालाएं और ट्रेनर की व्यवस्था होगी. टाटा टेक्नोलॉजीज और उससे जुड़ी कंपनियां छत्तीसगढ़ के कुशल युवाओं को प्लेसमेंट के अवसर भी देगी. एमओयू पर साइन होने के बाद संबंधित विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस पहल से राज्य के युवाओं को अपने तकनीकी कौशल विकसित करने के अवसर मिलेंगे. रोजगार के ज्यादा अवसर पैदा करने के लिए नवाचार पर राज्य सरकार के फोकस के परिणामस्वरूप वन क्षेत्रों में किसानों, मजदूरों और आदिवासियों की आय में वृद्धि हुई है.