रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 करीब है. सभी सियासी दल टिकट वितरण के लिए माथापच्ची कर रहे हैं. इस बीच सियासी गलियारे में यह चर्चा तेज हो चली है कि भाजपा प्रदेश के अपने सभी सांसदों को इस विधानसभा चुनाव के मैदान में उतार सकती है. छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में इस बीजेपी के इस फैसले को चुनावी मास्टरस्ट्रोक की तरह देखा जा है. जो कही न कहीं कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा सकती है.
कौन से सांसद कहां से लड़ सकते हैं चुनाव:सूत्रों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में बीजेपी सांसदों को विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया जा सकता है. रायपुर उत्तर सीट से सांसद सुनील सोनी चुनावी मैदान में दिखाई दे सकते हैं. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को बेलतरा विधानसभा से टिकट देने की चर्चा है. कवर्धा से सांसद संतोष पांडेय को बीजेपी टिकट दे सकती है. रायगढ़ सांसद गोमती साय को बीजेपी नंदकुमार साय के खिलाफ उतार सकती है. महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू को महासमुंद या खल्लारी से विधानसभा चुनाव में मौका मिल सकता है. सारंगढ़ सांसद गुहाराम अजगले का नाम भी सारंगढ़ विधानसभा चुनाव में सामने आ सकता है. दुर्ग सांसद विजय बघेल को पहले ही पाटन से बीजेपी टिकट दे चुकी है. वहीं अभी कांकेर सांसद मोहन मंडावी के नाम को लेकर कोई खबर भाजपा मुख्यालय से सामने नहीं आई है.