छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh BJP On Salary hike: भूपेश सरकार ने संविदा कर्मचारियों को झुनझुना पकड़ाया, वेतन वृद्धि पर छत्तीसगढ़ भाजपा का तंज - संविदाकर्मियों के वेतनवृद्धि की घोषणा

Chhattisgarh BJP on salary hike छत्तीसगढ़ भाजपा के नेताओं ने प्रदेश में संविदाकर्मियों के वेतनवृद्धि की घोषणा को लॉलीपॉप करार दिया है. भाजपा नेताओं ने ये भी सवाल किया कि सरकारी कर्मचारियों को बढ़ा हुआ डीए कब मिलेगा. Raipur News

Chhattisgarh BJP on salary hike
छत्तीसगढ़ में संविदाकर्मियों का वेतन बढ़ा

By

Published : Jul 20, 2023, 8:32 AM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ भाजपा ने प्रदेश में संविदाकर्मियों के लिए घोषित वेतनवृद्धि को झुनझुना करारा दिया है. कांग्रेस सरकार की वेतनवृद्धि पर व्यंग्य करते हुए पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि संविदा कर्मचारियों के लिए घोषित वेतन वृद्धि कर संविदाकर्मियों के साथ मजाक किया गया है.

वेतनवृद्धि पर रमन सिंह: भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि पिछले साढ़े चार साल तक बघेल सरकार ने घोटाले किए और लोगों का शोषण किया और अब जब चुनाव करीब हैं, तो वह इस तरह के फैसले ले रही है. कांग्रेस ने संविदा और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की सेवा नियमित करने का वादा पूरा न करके उन्हें छोड़ दिया है. सरकार ने उनका वेतन बढ़ाकर उन्हें झुनझुना थमा दिया. संविदाकर्मी अब पशोपेश में हैं कि क्या करें क्या ना करें. रमन सिंह ने भूपेश बघेल से सवाल किया कि अनियमितकर्मचारियों को नियमित करने की घोषणा 2018 के घोषणापत्र में थी, इनका नियमितीकरण कब होगा?

Chhattisgarh Govt Hikes DA: कर्मचारियों का DA 4%, संविदाकर्मियों का वेतन 27% बढ़ा, पंचायत सचिवों के भत्ते में 3000 की बढ़ोतरी, CM भूपेश बघेल का ऐलान
Chhattisgarh Assembly Monsoon Session: एससी एसटी युवाओं के नग्न प्रदर्शन पर बीजेपी ने सीएम भूपेश का मांगा इस्तीफा, अविश्वास प्रस्ताव पर 22 को होगी चर्चा

नियमित सरकारी कर्मचारियों का डीए कब ?:रमन सिंह ने भूपेश सरकार से ये भी सवाल किया कि सरकार ने नियमित सरकारी कर्मचारियों के डीए में भी बढ़ोतरी की है. लेकिन वे ये बताए कि उन्हें ये बकाया कब मिलेगा. भाजपा नेता ने कहा कि कुछ दिनों बाद आचार संहिता लग जाएगी, उसके बाद डीए बढ़ाने का मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा.

सरकारी और संविदाकर्मियों को भूपेश की सौगात: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को विधानसभा में घोषणा की कि लगभग 37,000 संविदा कर्मचारियों के वेतन में 27 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जा रही है. राज्य कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में भी 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई, जिससे यह 42 प्रतिशत हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details