रायपुर:छत्तीसगढ़ भाजपा ने प्रदेश में संविदाकर्मियों के लिए घोषित वेतनवृद्धि को झुनझुना करारा दिया है. कांग्रेस सरकार की वेतनवृद्धि पर व्यंग्य करते हुए पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि संविदा कर्मचारियों के लिए घोषित वेतन वृद्धि कर संविदाकर्मियों के साथ मजाक किया गया है.
वेतनवृद्धि पर रमन सिंह: भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि पिछले साढ़े चार साल तक बघेल सरकार ने घोटाले किए और लोगों का शोषण किया और अब जब चुनाव करीब हैं, तो वह इस तरह के फैसले ले रही है. कांग्रेस ने संविदा और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की सेवा नियमित करने का वादा पूरा न करके उन्हें छोड़ दिया है. सरकार ने उनका वेतन बढ़ाकर उन्हें झुनझुना थमा दिया. संविदाकर्मी अब पशोपेश में हैं कि क्या करें क्या ना करें. रमन सिंह ने भूपेश बघेल से सवाल किया कि अनियमितकर्मचारियों को नियमित करने की घोषणा 2018 के घोषणापत्र में थी, इनका नियमितीकरण कब होगा?