Chhattisgarh Assembly Polls: रामदास अठावले ने जीत का किया दावा, कहा- "छत्तीसगढ़ में बीजेपी मजबूत, सत्ता में करेगी वापसी" - बीजेपी की जीत का किया दावा
Chhattisgarh Assembly Polls केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने छत्तीसगढ़ में बीजेपी के जीत का दावा किया है. उनका मानना है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी मजबूत स्थिति में हैं. अठावले ने कहा है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के बाद भाजपा सत्ता में आएगी. Raipur News
रायपुर: केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे. रामदाल अठावल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाए. साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी के जीत का दावा किया है.
अठावले ने बीजेपी की जीत का किया दावा:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के बारे में रामदास अठावले ने दावा किया कि चुनाव के बाद भाजपा सत्ता में आएगी. उन्होंने कहा, "बीजेपी राज्य में मजबूत है. बीजेपी नेता रमन सिंह तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं. बीजेपी पिछले चुनाव में सत्ता में नहीं आई थी, लेकिन अब माहौल पूरी तरह से बदल गया है. मेरा मानना है कि बीजेपी यहां मजबूत है और सत्ता में आएगी."
"जनता का सामान्य मूड और नब्ज पिछले विधानसभा चुनावों की तुलना में भगवा पार्टी के पक्ष में है. राज्य में बदलाव की बयार चल रही है और मेरा मानना है कि भाजपा के पास यहां सत्ता हासिल करने की प्रबल संभावना है." - रामदास अठावले, केंद्रीय राज्यमंत्री
भाजपा के सभी 90 उम्मीदवार घोषित: भाजपा ने 25 नवंबर को अपने उम्मीदवारों की चौथी और अंतिम सूची जारी की. इसके साथ ही भाजपा ने अब राज्य में सभी 90 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी छत्तीसगढ़ में सत्ता वापसी के लिए पूरा जोर लगा रही है. 2018 के दौरान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 90 सीटों में से 68 सीटें जीतकर भारी जनादेश हासिल किया तथा. जबकि भाजपा सिर्फ 15 सीटों पर जीत के साथ दूसरे स्थान पर रही.
आपको बता दें कि 2023 में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होने जा रहा है. पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा और राज्य की शेष 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होगा. वहीं सभी सीटों पर वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.