रायपुर:छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज आखिरी दिन है. इसके साथ ही भूपेश सरकार के कार्यकाल का आखिरी सत्र भी होगा. प्रश्नकाल में रेडी टू ईट फूड बनाने का मामला, आदिवासी संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए उठाए जा रहे प्रयास, गौठान, मासिक बाल पत्रिका किलोल, शिक्षा के अधिकार के तहत शाला प्रवेश और बच्चों की समस्या पर प्रश्न पूछे जाएंगे. सत्र के आखिरी दिन 32 ध्यानाकर्षण सदन में लगाए गए हैं. भूपेश सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी.
Chhattisgarh Assembly Monsoon Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज आखिरी दिन, अविश्वास प्रस्ताव पर आज होगी चर्चा - भूपेश सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव
Chhattisgarh Assembly Monsoon Session छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज आखिरी दिन है. आज अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी. Raipur News
आज विधानसभा में क्या होगा: विधानसभा में आज सबसे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कैग रिपोर्ट 2023 पटल पर रखेंगे. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू छत्तीसगढ़ पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड की साल 2020-21 की रिपोर्ट पेश करेंगे. पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकासमंत्री मोहन मरकाम पहली बार बतौर मंत्री राज्य अल्पसंख्यक आयोग की साल 2022-23 की वार्षिक रिपोर्ट सदन में रखेंगे.
अविश्वास प्रस्ताव पर देर रात तक हो सकती है चर्चा:भूपेश सरकार के खिलाफ लाए जा रहे अविश्वास प्रस्ताव पर आज चर्चा होगी. गुरुवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होनी थी जो लेकिन नहीं हो सकी. इसके पीछे विधि मंत्री ने बीजेपी का आरोप पत्र देर से मिलने का हवाला दिया. आज विश्वास प्रस्ताव पर देर रात तक चर्चा होने की संभावना है.