रायपुर : छत्तीसगढ़ की 90 सीटों में से 85 सीटों पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है.पहली सूची में 21 उम्मीदवारों के बाद बीजेपी ने दूसरी सूची में 64 उम्मीदवारों का नाम फाइनल किया.वहीं अभी तक पांच सीटों पर पार्टी किसी भी नाम पर रायशुमारी नहीं कर पाई है. बावजूद इसके पार्टी ने अपने प्रत्याशी फाइनल करके विधानसभा की जंग में पहला दाव चल दिया है.अब बारी है विरोधियों की.जो बीजेपी के प्रत्याशियों के सामनेअपने उम्मीदवारों को उतारेंगे.
किस आधार पर फाइनल किए गए नाम :बीजेपी के 85 उम्मीदवारों की बात करें तो इनमें सामाजिक और जातिगत समीकरण को आधार बनाया गया है. बीजेपी ने अपनी सूची में महिलाओं और युवाओं को भी तवज्जो दी है.अपनी टीम को विरोधियों के सामने उतारने के लिए बीजेपी ने युवा नेतृत्व के साथ पुराने तजुर्बे को भी जगह दी है.इस सूची में कुछ ऐसे नाम हैं,जो पिछला विधानसभा चुनाव हारे थे.बावजूद इसके पार्टी ने उम्मीदवारों को मौका दिया है.
युवाओं को साथ अनुभव को मौका : बीजेपी की ओर से जारी किए गए उम्मीदवारों की सूची में 45 उम्मीदवार पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. जबकि 42 उम्मीदवार पूर्व में विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. पूर्व में विधानसभा चुनाव लड़ने वाले 42 उम्मीदवारों में से वर्तमान में 12 विधायक हैं . वहीं 19 पूर्व विधायक रह चुके हैं. इनमें 15 उम्मीदवार रमन सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.
1. डॉ रमन सिंह- पूर्व मुख्यमंत्री
2. बृजमोहन अग्रवाल- पूर्व मंत्री
3. ननकीराम कंवर-पूर्व मंत्री
4. अजय चंद्राकर- पूर्व मंत्री
5. पुन्नूलाल मोहले- पूर्व मंत्री
6. कृष्णमूर्ति बांधी-पूर्व मंत्री
7. नारायण चंदेल- नेता प्रतिपक्ष
8. धरमलाल कौशिक- पूर्व विधानसभा अध्यक्ष
9. शिव रतन शर्मा- भाटापारा
10. रंजना दीपेंद्र साहू- धमतरी
11. सौरभ सिंह-
12. धर्मजीत सिंह - विधानसभा चुनाव 2018 में जीसीसीजे से चुनाव जीत कर आए थे. इस बार बीजेपी ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया हैं.
हारे हुए नेताओं को भी मौका
1. लता उसेंडी, पूर्व मंत्री
2. प्रेम प्रकाश पाण्डेय, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष
3. भैय्यालाल राजवाड़े, पूर्व मंत्री
4. अमर अग्रवाल, पूर्व मंत्री
5. केदार कश्यप, पूर्व मंत्री
6. महेश गागड़ा, पूर्व मंत्री
7. विक्रम उसेंडी, पूर्व मंत्री
8 राजेश मूणत, पूर्व मंत्री,
9. दयालदास बघेल, पूर्व मंत्री
10. श्याम बिहारी जायसवाल, पूर्व विधायक
11. खिलावन साहू
12. गोवर्धन मांझी
13. डोमन लाल कोरसेवाड़ा
14. विनोद खांडेकर
15. वीरेन्द्र साहू
16. श्रवण मरकाम
17. संजीव साहा
18. विष्णुदेव साय, पूर्व केंद्रीय मंत्री
19.रामदयाल उइके, 1998 में बीजेपी की टिकट से मरवाही से विधायक बने थे. बाद में तीन बार पाली तानाखार से कांग्रेस पार्टी से विधायक रहे. फिर 2018 चुनाव के ठीक पहले कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी प्रवेश किया.
14 महिलाओं को भाजपा ने बनाया उम्मीदवार - बीजेपी ने अपनी सूची में महिलाओं को भी उम्मीदवार बनाया है.