छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

BJP Ticket Distribution Formula In Chhattisgarh :छत्तीसगढ़ में बीजेपी का टिकट बांटने का फॉर्मूला, जानिए किस आधार पर बांटे गए टिकट ? - कैसा है सामाजिक समीकरण

BJP Ticket Distribution Formula In Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने सत्ता वापसी के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. इसके लिए बीजेपी ने सबसे पहले 85 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषण की है. बीजेपी ने टिकटों के ऐलान के बाद ये दावा किया है आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सफाया होगा.लेकिन जिन सीटों पर पार्टी ने टिकट जारी किए हैं,वहां किन चीजों को आधार मानकर पार्टी ने उम्मीदवार उतारे हैं.आईए जानते हैं.Chhattisgarh Assembly election 2023

BJP fields team in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने मैदान में उतारी टीम

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 11, 2023, 7:11 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ की 90 सीटों में से 85 सीटों पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है.पहली सूची में 21 उम्मीदवारों के बाद बीजेपी ने दूसरी सूची में 64 उम्मीदवारों का नाम फाइनल किया.वहीं अभी तक पांच सीटों पर पार्टी किसी भी नाम पर रायशुमारी नहीं कर पाई है. बावजूद इसके पार्टी ने अपने प्रत्याशी फाइनल करके विधानसभा की जंग में पहला दाव चल दिया है.अब बारी है विरोधियों की.जो बीजेपी के प्रत्याशियों के सामनेअपने उम्मीदवारों को उतारेंगे.

किस आधार पर फाइनल किए गए नाम :बीजेपी के 85 उम्मीदवारों की बात करें तो इनमें सामाजिक और जातिगत समीकरण को आधार बनाया गया है. बीजेपी ने अपनी सूची में महिलाओं और युवाओं को भी तवज्जो दी है.अपनी टीम को विरोधियों के सामने उतारने के लिए बीजेपी ने युवा नेतृत्व के साथ पुराने तजुर्बे को भी जगह दी है.इस सूची में कुछ ऐसे नाम हैं,जो पिछला विधानसभा चुनाव हारे थे.बावजूद इसके पार्टी ने उम्मीदवारों को मौका दिया है.

युवाओं को साथ अनुभव को मौका : बीजेपी की ओर से जारी किए गए उम्मीदवारों की सूची में 45 उम्मीदवार पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. जबकि 42 उम्मीदवार पूर्व में विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. पूर्व में विधानसभा चुनाव लड़ने वाले 42 उम्मीदवारों में से वर्तमान में 12 विधायक हैं . वहीं 19 पूर्व विधायक रह चुके हैं. इनमें 15 उम्मीदवार रमन सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.

1. डॉ रमन सिंह- पूर्व मुख्यमंत्री
2. बृजमोहन अग्रवाल- पूर्व मंत्री
3. ननकीराम कंवर-पूर्व मंत्री
4. अजय चंद्राकर- पूर्व मंत्री
5. पुन्नूलाल मोहले- पूर्व मंत्री
6. कृष्णमूर्ति बांधी-पूर्व मंत्री
7. नारायण चंदेल- नेता प्रतिपक्ष
8. धरमलाल कौशिक- पूर्व विधानसभा अध्यक्ष
9. शिव रतन शर्मा- भाटापारा
10. रंजना दीपेंद्र साहू- धमतरी
11. सौरभ सिंह-
12. धर्मजीत सिंह - विधानसभा चुनाव 2018 में जीसीसीजे से चुनाव जीत कर आए थे. इस बार बीजेपी ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया हैं.

हारे हुए नेताओं को भी मौका

1. लता उसेंडी, पूर्व मंत्री
2. प्रेम प्रकाश पाण्डेय, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष
3. भैय्यालाल राजवाड़े, पूर्व मंत्री
4. अमर अग्रवाल, पूर्व मंत्री
5. केदार कश्यप, पूर्व मंत्री
6. महेश गागड़ा, पूर्व मंत्री
7. विक्रम उसेंडी, पूर्व मंत्री
8 राजेश मूणत, पूर्व मंत्री,
9. दयालदास बघेल, पूर्व मंत्री
10. श्याम बिहारी जायसवाल, पूर्व विधायक
11. खिलावन साहू
12. गोवर्धन मांझी
13. डोमन लाल कोरसेवाड़ा
14. विनोद खांडेकर
15. वीरेन्द्र साहू
16. श्रवण मरकाम
17. संजीव साहा
18. विष्णुदेव साय, पूर्व केंद्रीय मंत्री
19.रामदयाल उइके, 1998 में बीजेपी की टिकट से मरवाही से विधायक बने थे. बाद में तीन बार पाली तानाखार से कांग्रेस पार्टी से विधायक रहे. फिर 2018 चुनाव के ठीक पहले कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी प्रवेश किया.


14 महिलाओं को भाजपा ने बनाया उम्मीदवार - बीजेपी ने अपनी सूची में महिलाओं को भी उम्मीदवार बनाया है.

1. भरतपुर सोनहत- रेणुका सिंह
2. चंद्रपुर- संयोगिता सिंह
3. पत्थलगांव- गोमती साय
4. लैलूंगा- सुनीति राठिया
5. जशपुर- रायमुनि भगत
6. सारंगगढ़- शिवकुमारी चौहान
7. धमतरी- रंजना दीपेन्द्र साहू
8. कोंडागाँव- लता उसेंडी
9. भटगांव- लक्ष्मी राजवाड़े
10.प्रतापपुर- शंकुतला पोर्ते
11. सरायपाली- सरला कोसरिया
12. खुज्जी- गीता घासी साहू
13. खल्लारी- अल्का चंद्रकार
14. सामरी- उधेश्वरी पैकरा

15 फीसदी महिलाओं को टिकट :बीजेपी ने 90 विधानसभा सीटों पर जारी किए गए 85 प्रत्याशियों में सिर्फ 14 महिलाओं को टिकट दिया है. जबकि केंद्र में बीजेपी 33% आरक्षण बिल का समर्थन करती है. उसके हिसाब से छत्तीसगढ़ में महिला उम्मीदवारों की संख्या लगभग 15 फीसदी है. वह भी तब जब छत्तीसगढ़ में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से ज्यादा है. चुनाव के दौरान पुरुषों की अपेक्षा ज्यादातर महिलाएं वोट करती हैं. इसलिए चुनाव में महिलाओं की अहम भूमिका होती है.


कितने युवाओं को मिला टिकट ?:बीजेपी की ओर से जारी 85 उम्मीदवारों की सूची में लगभग 34 सीटों पर युवाओं को मौका दिया गया है. अनुमान के मुताबिक प्रदेश में लगभग 65 फीसदी मतदाता युवा हैं. बावजूद इसके 50 सीटों पर भी युवाओं को नहीं उतारा गया. चुनाव में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है.बावजूद इसके पार्टी ने नए से ज्यादा पुराने लोगों पर भरोसा जताया.


कैसा है सामाजिक समीकरण ? :बीजेपीकी ओर से जारी 85 उम्मीदवारों की सूची में 29 अनुसूचित जनजाति और 10 अनुसूचित जाति की आरक्षित सीट भी शामिल है. इस तरह से कुल 39 सीटों पर बीजेपी ने क्षेत्र में समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रत्याशियों को मौका दिया है.वहीं सामान्य सीट पर भी आरक्षित वर्ग का उम्मीदवार उतारकर पार्टी ने अपने इरादे साफ किए हैं.आपको बता दें कि प्रेम नगर से बीजेपी ने आदिवासी वर्ग के भूलन सिंह मरावी को मौका दिया है.अन्य पिछड़ा वर्ग की 29 सीटों पर भी बीजेपी ने नामों का ऐलान किया है. जिसमें साहू समाज से 10 और कुर्मी समाज से आठ उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं राजवाड़े, यादव और कलार समाज के दो-दो उम्मीदवार बनाए गए हैं. इसके अलावा लोधी, मरार ,देवांगन, अघरिया ओर सेन समाज से भी एक-एक उम्मीदवार को मैदान में उतारा है.

Bhupesh Baghel Playing Candy Crush: बघेल ने कहा- कैंडी क्रश मेरा फेवरेट, अभी 4400 लेवल पर, रमन सिंह ने ली चुटकी, बोले- 17 नवंबर के बाद फुल टाइम यही काम
Kumari Shelja On Chhattisgarh Election : कांग्रेस करेगी सत्ता में वापसी, जो कहा वो किया यही कांग्रेस और बीजेपी में अंतर : कुमारी शैलजा
Akaltara Election Battle : अकलतरा में रोचक होगा चुनावी संग्राम, बीजेपी ने सौरभ सिंह पर जताया भरोसा, जानिए पिछले चुनाव का हाल ?



सामान्य वर्ग के कितने उम्मीदवार ? : बीजेपी ने सामान्य वर्ग के 16 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं.जिसमें राजपूत (ठाकुर) समाज से 7, ब्राह्मण समाज से 5, अग्रवाल समाज से 3 और जैन समाज के 1 उम्मीदवार शामिल हैं. बीजेपी की सूची में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और उनके भांजे विक्रांत सिंह को भी उम्मीदवार बनाया गया है.वहीं दूसरी ओर जूदेव परिवार के दो सदस्य संयोगिता सिंह जूदेव और प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के नाम भी शामिल है. इस तरह से विधानसभा चुनाव के बीजेपी के 85 उम्मीदवारों में चार उम्मीदवार दो परिवार सिंह ओर जूदेव परिवार से आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details