छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

BJP Parivartan Yatra In Raipur :रायपुर पहुंची बीजेपी की परिवर्तन यात्रा, केंद्रीय मंत्री समेत बीजेपी के दिग्गज नेता हुए शामिल, कांग्रेस ने बोला भाजपा पर हमला - मीनाक्षी लेखी का बघेल सरकार पर अटैक

BJP Parivartan Yatra In Raipur छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने परिवर्तन यात्रा निकाली है. ये यात्रा मंगलवार को रायपुर पहुंची. जिसमें बीजेपी के आला नेता शामिल हुए. इस यात्रा के दौरान भव्य बाइक रैली भी निकाली गई. जिसमें युवाओं का जोश देखने को मिला. वहीं कांग्रेस ने बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को नाकाम बताया है. BJP Parivartan Yatra reaches Raipur

BJP Parivartan Yatra In Raipur
रायपुर पहुंची बीजेपी की परिवर्तन यात्रा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 26, 2023, 5:22 PM IST

Updated : Sep 27, 2023, 12:54 AM IST

रायपुर पहुंची बीजेपी की परिवर्तन यात्रा

रायपुर :बीजेपी की परिवर्तन यात्रा रायपुर पहुंच चुकी है.जहां बुलडोजर में लदे फूलों से रथ का स्वागत किया गया है. रथ में सवार बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव समेत बीजेपी के दिग्गज नेताओं को रायपुर में जगह-जगह भव्य स्वागत हो रहा है. रथ के साथ युवाओं की टोली भी बाइक के माध्यम से चल रही है. रायपुर से पहले बीजेपी की परिवर्तन यात्रा धरसींवा विधानसभा पहुंची थी.जहां बीजेपी के परिवर्तन रथ का भव्य स्वागत किया गया.इस दौरान परिवर्तन रथ के स्वागत के लिए बड़ी बाइक रैली का आयोजन किया गया.बाइक रैली के दौरान बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव, बीजेपी के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी, यात्रा प्रभारी शिवरतन शर्मा का अभिनंदन किया गया.

रायपुर में परिवर्तन यात्रा :परिवर्तन यात्रा में बीजेपी के कई आला नेता भी शामिल हो रहे हैं. इसके अलावा केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉक्टर भागवत कराड भी परिवर्तन यात्रा में जनता को केंद्र की योजनाओं के बारे में बताएंगे. इसके बाद आमसभा होगी. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव,वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड़,वरिष्ठ बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल,सांसद सुनील सोनी,यात्रा प्रभारी शिवरतन शर्मा,सह प्रभारी महेश गागड़ा समेत कई बीजेपी के नेता भी मौजूद रहेंगे.

मीनाक्षी लेखी का बघेल सरकार पर अटैक:बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में शामिल होने बेलतरा विधानसभा क्षेत्र पहुंची केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी का बड़ा बयान सामने आया है. मीनाक्षी लेखी ने बघेल सरकार पर करारा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि" हर जगह जमीन से आवाज आ रही है. लबड़ा बबड़ा की सरकार बदलेंगे. पीएससी, गोबर घोटाला, किसानों के नाम पर लोगों को गुमराह किया जा रहा है." मीनाक्षी लेखी ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि" बटन तो मोदीजी दबाते हैं, इनकी सरकार तो खेती बंद करने की बात करती थी, मोदी सरकार में किसानों का बजट बढ़ा है. राहुल जी रोड से और ट्रेन से यात्रा कर पा रहे हैं. तो वह इसलिए क्योंकि सुरक्षा का माहौल है, वह ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं. तो केंद्र सरकार का ही एडवर्टाइजमेंट कर रहे हैं."

कहां-कहां पहुंची परिवर्तन यात्रा :परिवर्तन यात्रा भाटापारा से सिमगा, धरसीवां होते हुए राजधानी रायपुर पहुंची. सबसे पहले बीजेपी की परिवर्तन यात्रा धरसींवा पहुंची.जहां आम सभा के बाद रायपुर ग्रामीण विधानसभा के बंजारी माता मंदिर के पास से रोड शो शुरू हुआ. इसके बाद परिवर्तन यात्रा रायपुर ग्रामीण के बुधवारी बाजार, खमतराई बाजार, रायपुर के दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के लाखे नगर चौक होते हुए सिटी कोतवाली पचपेड़ी नाका से रायपुर उत्तर के श्याम नगर गुरुद्वारा पहुंचेगी. फिर अशोका टावर, लोधी पारा चौक, पीली बिल्डिंग और फाफाडीह होते यात्रा जयस्तंभ चौक की ओर परिवर्तन यात्रा निकल रही है. यहां पर भी रोड शो का आयोजन किया गया है. परिवर्तन यात्रा ने अब तक 1500 किमी का सफर तय कर लिया है.

वहीं दूसरी परिवर्तन यात्रा की कमान नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के पास है.जो मंगलवार को लोरमी और मुंगेली पहुंची.ये परिवर्तन यात्रा सीपत,मटवारी,रतनपुर, कोटा,और लोरमी मार्ग से निकली. दूसरी परिवर्तन यात्रा का मंगलवार को 12वां दिन है.

Arun Sao Attacks on Rahul Gandhi : अरुण साव का राहुल गांधी पर हमला,कहा "झूठ बोलकर जनता को ठग रही कांग्रेस"
Rahul Gandhi Bilaspur Visit: आवास न्याय सम्मेलन पर क्या बोली बिलासपुर की जनता, जानिए न्यायधानी के लोगों की राय !
India Vs Bharat Row: इंडिया Vs भारत विवाद, बिलासपुर की सभा में भारत का नाम लेने से बचते दिखे राहुल गांधी, भाषण में हिंदुस्तान शब्द का किया प्रयोग !

कांग्रेस ने बोला परिवर्तन यात्रा पर हमला :इस दौरानकांग्रेस ने बीजेपी की परिवर्तन यात्रा पर जोरदार हमला बोला है. कांग्रेस नेता मोहन मरकाम के मुताबिक बीजेपी की आज रायपुर के चार विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन यात्रा है. लेकिन परिवर्तन यात्रा में लोग नहीं जुट पा रहे हैं. भीड़ इकट्ठी नहीं हो रही है. लोगों का भरोसा बीजेपी से उठ चुका है.

''बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में भीड़ नहीं हो रही है. इसका कारण यही है कि कांग्रेस सरकार ने बेहतर काम किया है. हर किसी के भरोसे पर कांग्रेस उतरी है. यही वजह है कि कांग्रेस सरकार पर प्रदेश की आम जनता का भरोसा है. जिस वजह से बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में लोगों का समर्थन बीजेपी को नहीं मिल रहा है. इससे साफ है कि प्रदेश की जनता प्रदेश में परिवर्तन नहीं चाहती है. यही वजह है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार बनाएगी.'' मोहन मरकाम, नेता कांग्रेस

बिलासपुर में एक साथ समाप्त होगी परिवर्तन यात्रा : आपको बता दें कि ए दारी बदल के रहिबो नारे के साथ बीजेपी ने अपनी परिवर्तन यात्रा का आगाज किया है. परिवर्तन यात्रा को दो जगहों से निकाला गया है. बीजेपी की पहली परिवर्तन यात्रा दंतेवाड़ा से शुरू हुई. जबकि दूसरी परिवर्तन यात्रा को 15 सितंबर को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जशपुर से हरी झंडी दिखाई थी. दोनों ही यात्राओं का समापन बिलासपुर में होगा. परिवर्तन यात्रा के समापन पर पीएम मोदी यात्रा में शामिल होंगे

Last Updated : Sep 27, 2023, 12:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details