रायपुर :बीजेपी की परिवर्तन यात्रा रायपुर पहुंच चुकी है.जहां बुलडोजर में लदे फूलों से रथ का स्वागत किया गया है. रथ में सवार बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव समेत बीजेपी के दिग्गज नेताओं को रायपुर में जगह-जगह भव्य स्वागत हो रहा है. रथ के साथ युवाओं की टोली भी बाइक के माध्यम से चल रही है. रायपुर से पहले बीजेपी की परिवर्तन यात्रा धरसींवा विधानसभा पहुंची थी.जहां बीजेपी के परिवर्तन रथ का भव्य स्वागत किया गया.इस दौरान परिवर्तन रथ के स्वागत के लिए बड़ी बाइक रैली का आयोजन किया गया.बाइक रैली के दौरान बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव, बीजेपी के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी, यात्रा प्रभारी शिवरतन शर्मा का अभिनंदन किया गया.
रायपुर में परिवर्तन यात्रा :परिवर्तन यात्रा में बीजेपी के कई आला नेता भी शामिल हो रहे हैं. इसके अलावा केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉक्टर भागवत कराड भी परिवर्तन यात्रा में जनता को केंद्र की योजनाओं के बारे में बताएंगे. इसके बाद आमसभा होगी. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव,वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड़,वरिष्ठ बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल,सांसद सुनील सोनी,यात्रा प्रभारी शिवरतन शर्मा,सह प्रभारी महेश गागड़ा समेत कई बीजेपी के नेता भी मौजूद रहेंगे.
मीनाक्षी लेखी का बघेल सरकार पर अटैक:बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में शामिल होने बेलतरा विधानसभा क्षेत्र पहुंची केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी का बड़ा बयान सामने आया है. मीनाक्षी लेखी ने बघेल सरकार पर करारा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि" हर जगह जमीन से आवाज आ रही है. लबड़ा बबड़ा की सरकार बदलेंगे. पीएससी, गोबर घोटाला, किसानों के नाम पर लोगों को गुमराह किया जा रहा है." मीनाक्षी लेखी ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि" बटन तो मोदीजी दबाते हैं, इनकी सरकार तो खेती बंद करने की बात करती थी, मोदी सरकार में किसानों का बजट बढ़ा है. राहुल जी रोड से और ट्रेन से यात्रा कर पा रहे हैं. तो वह इसलिए क्योंकि सुरक्षा का माहौल है, वह ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं. तो केंद्र सरकार का ही एडवर्टाइजमेंट कर रहे हैं."
कहां-कहां पहुंची परिवर्तन यात्रा :परिवर्तन यात्रा भाटापारा से सिमगा, धरसीवां होते हुए राजधानी रायपुर पहुंची. सबसे पहले बीजेपी की परिवर्तन यात्रा धरसींवा पहुंची.जहां आम सभा के बाद रायपुर ग्रामीण विधानसभा के बंजारी माता मंदिर के पास से रोड शो शुरू हुआ. इसके बाद परिवर्तन यात्रा रायपुर ग्रामीण के बुधवारी बाजार, खमतराई बाजार, रायपुर के दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के लाखे नगर चौक होते हुए सिटी कोतवाली पचपेड़ी नाका से रायपुर उत्तर के श्याम नगर गुरुद्वारा पहुंचेगी. फिर अशोका टावर, लोधी पारा चौक, पीली बिल्डिंग और फाफाडीह होते यात्रा जयस्तंभ चौक की ओर परिवर्तन यात्रा निकल रही है. यहां पर भी रोड शो का आयोजन किया गया है. परिवर्तन यात्रा ने अब तक 1500 किमी का सफर तय कर लिया है.