BJP Congress Fight Over Women Voters :महिलाओं को लेकर बीजेपी कांग्रेस में जुबानी जंग, बीजेपी बोली कांग्रेस ने झांसा देकर लिया महिला वोट
BJP Congress Fight Over Women Voters छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर हमला बोला है.बृजमोहन के मुताबिक कांग्रेस ने शराबबंदी का वादा करके महिलाओं को झांसा दिया.जिसका बदला अब महिलाएं लेंगी.वहीं कांग्रेस ने भी बृजमोहन के बयान पर पलटवार किया है.Raipur news
रायपुर : छत्तीसगढ़ में बीजेपी की दूसरी सूची जारी होने के बाद दक्षिण विधानसभा से एक बार फिर बृजमोहन अग्रवाल की उम्मीदवारी सामने आई है.जिसके बाद बृजमोहन ने अबकी बार प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया है.आपको बता दें कि बीजेपी ने आठवीं बार दक्षिण विधानसभा से बृजमोहन पर भरोसा जताया है.
शायराना अंदाज से कांग्रेस पर हमला :टिकट मिलने के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री ने शायराना अंदाज में कहा कि भारतीय जनता पार्टी ऐसा चिराग है जिसे तूफानों और हवाओं से बचकर चलना आता है. वह कोई और चिराग होते हैं जो हवाओं से बुझ जाते हैं. हमने तो जलने का हुनर भी तूफानों से सीखा है.इस दौरान बृजमोहन ने कांग्रेस पर हमला बोला है.
''छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार है पूरी तरह से भ्रष्टाचार के आगोश में डूबी हुई है. अन्याय, अत्याचार, पीएससी घोटाला, कोल घोटाला के कारण बीजेपी के पक्ष में एक वातावरण बना हुआ है." बृजमोहन अग्रवाल, विधायक बीजेपी
महिलाएं लेंगी सरकार से बदला :महिला वोटर्स की संख्या को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री का कहना है कि निश्चित रूप से इस सरकार ने शराबबंदी का झूठा वादा करके महिलाओं से वोट लिया है. जगह-जगह पर महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है. रोजगार का झांसा दिया, 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ते का झांसा दिया.अब महिलाएं उसी झांसे का बदला लेंगी.
कांग्रेस ने बोला हमला :बृजमोहन के दावेदारी पर कांग्रेस ने हमला बोला है. कांग्रेस के मुताबिक आज दक्षिण की क्या स्थिति है,सभी को दिख रहा है. सड़क, पानी, बिजली, नाली जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं. बृजमोहन अग्रवाल सिर्फ अपने पैसों के दम पर जीतने का दम रखते हैं
''बृजमोहन अग्रवाल जैसे प्रत्याशी केवल जनता को बेवकूफ बनाने का काम करते हैं.दक्षिण में कांग्रेस का जो भी प्रत्याशी उतरेगा वह बृजमोहन अग्रवाल को भारी मतों से हराएगा."सुशील आनंद शुक्ला,अध्यक्ष, कांग्रेस संचार विभाग
कांग्रेस में होंगी बीजेपी से ज्यादा महिला प्रत्याशी :कांग्रेस की माने तो बृजमोहन की बयानबाजी ये बताने के लिए काफी है कि पिछले पांच साल में प्रदेश में सुशासन का राज चला. कांग्रेस की सरकार में नान घोटाला जैसा घोटाला नहीं हुआ. किसानों की जमीन नहीं हड़पी, स्काईवॉक जैसा घोटाला नहीं हुआ, छत्तीसगढ़ के पिछले पांच सालों में कोई मंत्री ने विदेश में पैसा भेजने जैसा घोटाला नहीं किया. भारतीय जनता पार्टी महिलाओं को क्या प्राथमिकता देगी. हम महिलाओं को प्राथमिकता देते हैं. आने वाले समय में भी भारतीय जनता पार्टी से ज्यादा महिला प्रत्याशी कांग्रेस में रहेगी.