PSC scam of Chhattisgarh : बीजेपी ने फिर उठाया पीएससी घोटाले का मुद्दा, कांग्रेस ने किया पलटवार
PSC scam of Chhattisgarh पीएससी घोटाले को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोला है. बीजेपी ने आरोप लगाए हैं कि घोटालों के खिलाफ आवाज उठाने वालों को धमकाया जा रहा है.वहीं कांग्रेस ने बीजेपी के सभी आरोपों को झूठा बताया है. BJP again raised issue of PSC scam
रायपुर : बीजेपी ने पीएससी घोटाले को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है.बीजेपी महामंत्री ओपी चौधरी ने बीजेपी दफ्तर में कांग्रेस सरकार पर हमला बोला.ओपी चौधरी की माने तो पीएससी घोटाले के कारण मेहनत करने वालों को मौका नहीं मिल पाया है.
आवाज उठाने वालों को दबाया जा रहा :ओपी चौधरी ने पीएससी घोटाले को लेकर कहा कि जो युवा सामने आते हैं. उन्हें डराया धमकाया जाता है.जो भी कोचिंग सेंटर वाला पीएससी के खिलाफ बोलता है. उसे नोटिस भेजा जाता है. इसलिए हम किसी का नाम उजागर नहीं करना चाहते. इस घोटाले से परेशान भाई और बहन की संख्या हजारों में है. जो लगातार भारतीय जनता पार्टी से संपर्क कर रहे हैं.
'' हर जगह इन्होंने माफिया राज्य स्थापित किया है. अन्य विषय चाहे वह SI की भर्ती हो चाहे वह व्यापम का विषय हो. उस पर भी जो भी मामले आते रहे हैं. उसे हम लगातार आप लोगों के बीच में लाने का काम करते रहे हैं."ओपी चौधरी, बीजेपी महामंत्री
बीजेपी लड़ेगी हर लड़ाई : ओपी चौधरी ने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष के धर्म को हम निभा रहे हैं. जनता के सामने मामलों को ला रहे हैं. सदन हो चाहे सड़क हो पीएससी के मामले में भी भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा ने मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया था. हर स्तर की लड़ाई भारतीय जनता पार्टी लड़ रही है.ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके.
कांग्रेस का बीजेपी पर पलटवार :बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि ये ओपी चौधरी की व्यक्तिगत खीज है. जिस प्रकार उन्होंने रायपुर कलेक्टर रहते हुए शिक्षाकर्मियों के आंदोलन को कुचला था. वर्तमान में पूरी पारदर्शिता है. एक भी तथ्यात्मक आरोप भारतीय जनता पार्टी के नेता लगा नहीं पाए. ओपी चौधरी के लगाए गए आरोप पूरी तरह से झूठे हैं.प्रतियोगियों ने भूपेश बघेल से राहुल गांधी से प्रतियोगी परीक्षा की बातचीत की. उसमें इंटरव्यू से जो वंचित हैं उस पर सवाल था. जिसका जवाब CGPSC दे चुका है.