रायपुर:राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में 29 जून से 3 जुलाई के बीच सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 3 में से 2 आरोप शुक्रवार को गिरफ्तार हो गए. आरोपियों ने घर में रखे मोबाइल फोन के साथ ही 5 लाख के जेवरात और कार भी चुरा ले गए थे. इसे पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर बरामद कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी भूपेंद्र साहू और किशन जांगड़े पहले भी चोरी और लूट के मामले में जेल जा चुके हैं. राजेंद्र नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 457, 380, 34 के तहत कार्रवाई की जा रही है.
आरोपियों ने 29 जून की रात घटना को दिया था आंजाम:पीड़ित अरविंद सिंह राजपूत गंगा विहार कॉलोनी अमलीडीह रायपुर में रहते हैं. पीड़ित अरविंद सिंह राजपूत 29 जून 2023 को अपने घर का ताला बंद करके दर्शन करने के लिए जगन्नाथ पुरी ओडिशा गए हुए थे. 3 जुलाई 2023 को जगन्नाथपुरी से दर्शन के बाद वापस घर पहुंचे तो घर में लगा हुआ ताला टूटा पाया गया. मोबाइल फोन नगदी और सोने चांदी के जेवरात की चोरी हो चुकी थी. इसके साथ ही घर में पार्क किया हुई कार भी गायब थी. इसके बाद पीड़ित अरविंद सिंह राजपूत ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ राजेंद्र नगर में चोरी का मामला दर्ज कराया.