रायपुर: कोरोना संक्रमण के चलते सभी क्षेत्र प्रभावित हुए हैं. रायपुर शहर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण सरकारी दफ्तरों का कामकाज भी प्रभावित हो रहा है. आम लोगों के साथ-साथ सरकारी कर्मचारियों के भी कोरोना पीड़ित होने के चलते काम प्रभावित हो रहे हैं. लोगों को भी शिकायत और दूसरी समस्याओं के निराकरण के लिए दफ्तरों में आने से मना किया जा रहा है. नगर निगम ने पेयजल, साफ-सफाई और अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की है, जिसमें लोग अपनी शिकायत ऑनलाइन और टेलीफोन के माध्यम से दर्ज करा सकते हैं.
'लोगों की समस्याएं हो रहीं दूर'
इसे लेकर जब ETV भारत ने चर्चा की, तो नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि लगातार शहर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. निगम के 40 प्रतिशत कर्मचारी भी कोरोना से संक्रमित हैं, जिससे कामकाज प्रभावित हुआ है. ऐसे में लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि बहुत जरूरी काम होने पर ही निगम कार्यालय पहुंचे. ढेबर ने कहा कि अन्य शिकायतों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में टोल फ्री नंबर निदान और महापौर हेल्पलाइन नंबर में शिकायत दर्ज कराई जा सकती है. लोगों की समस्याओं के तुरंत समाधान की कोशिश की जाएगी.
पढ़ें:राज्य स्थापना दिवस के मौके पर राजधानीवासियों को मिलेगी कई सौगातें
ट्रोल फ्री, महापौर हेल्पलाइन से नहीं हो रहा फायदा