रायपुर : नगर निगम ने टैक्स जमा नहीं करने की वजह से चावला इंटरप्राईजेस पर कड़ी कार्रवाई की है. चावला इंटरप्राईजेस के खिलाफ कुर्की वारंट निकालकर कृष्णा टॉकीज को सील कर दिया गया है.
समता कॉलोनी इलाके में स्थिति चावला इंटरप्राईजेस की कृष्णा टॉकीज के प्रबंधन पर वित्त वर्ष 2016-17 से वित्त वर्ष 2019-20 तक 4 साल का टैक्स जमा नहीं करने का आरोप है. कृष्णा टॉकीज पर निगम टैक्स का कुल 8 लाख 85 हजार 642 रुपये बकाया है. जिसपर कार्रवाई करते हुए निगम ने कृष्णा टॉकीज भवन में ताला जड़ दिया है.