छत्तीसगढ़

chhattisgarh

रायपुर: लॉकडाउन के दौरान नियम तोड़ने वालों से निगम ने वसूला लाखों का जुर्माना

By

Published : Jun 15, 2020, 2:41 PM IST

रायपुर नगर निगम ने लॉकडाउन के दौरान नियमों का पालन नहीं करने वालों से कुल 6 लाख 92 हजार 400 रुपए का जुर्माना वसूला है.

raipur nagar nigam
रायपुर नगर निगम

रायपुर: नगर निगम ने कोरोना संकट के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन का पालन कराने के लिए कई तरह के नियम बनाए हैं. इसके बावजूद कई लोग नियमों का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. इसे देखते हुए प्रशासन ने नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए थे. जिसके तहत मास्क बिना पहने बाहर घूमने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने और सड़कों पर गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाते हुए जुर्माना वसूला जा रहा है.

रायपुर नगर निगम ने लॉकडाउन के दौरान मास्क नहीं पहनने और सामाजिक दूरी के उल्लंघन करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. इस दौरान 6 हजार 205 लोगों से 6 लाख 92 हजार 400 रुपए का का जुर्माना वसूला गया है.

कहां कितना वसूला गया जुर्माना

रायपुर नगर निगम के अलग अलग जोन में जुर्माने की कार्रवाई की गई है-

जोन 1: इस जोन की टीम ने लाॅकडाउन के दौरान मास्क नहीं पहनने वाले 123 लोगो पर 11 हजार 800 रुपए , थूककर गंदगी फैलाने पर 231 लोगों पर 26 हजार 980 रुपए, सोशल डिस्टेंसिग का नियम तोड़ने पर 76 लोगों पर 7 हजार 750 रुपए, लाॅकडाउन का उल्लंघन कर दुकान खोलने पर 26 दुकानदारों पर 73 हजार 500 रुपए जुर्माना लगाया है. कुल मिलाकर 456 लोगों से 1 लाख 20 हजार 30 रुपए का जुर्माना वसूला गया.

जोन 2: इस जोन की टीम ने मास्क नहीं पहनने पर 251 लोगोम पर 34 हजार 30 रुपए, लाॅकडाउन का उल्लंघन कर दुकान खोलने पर 23 दुकानदारों पर 46 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. कुल मिलाकर 274 लोगों से 80 हजार 30 रुपए का जुर्माना वसूला गया.

जोन 3: इस जोन की टीम ने मास्क नहीं पहनने पर 172 लोगों से 13 हजार 700 रुपए, सामाजिक दूरी का नियम तोड़ने पर 178 लोगों से 23 हजार 550 रुपए, थूकने पर 52 लोगों पर 2800 रूपये जुर्माना ठोका. कुल 402 लोगों से 40 हजार 50 रुपए जुर्माना वसूला गया.

जोन 4: इस जोन की टीम ने मास्क नहीं पहनने पर 1754 लोगो पर 12 हजार 7130 रुपए, थूककर गंदगी फैलाने पर 122 लोगों पर 1220 रू, सामाजिक दूरी नियम तोड़ने पर 57 लोगों पर 10 हजार रुपए का जुर्मान लगाया. कुल 1933 लोगों से 1 लाख 38 हजार 350 रुपए जुर्माना वसूला गया.

जोन 5: इस जोन की टीम ने मास्क नहीं पहनने पर 603 लोगों पर 36 हजार 860 रुपए, थूककर गंदगी फैलाने पर 154 लोगों पर 15 हजार 400 रुपए, सामाजिक दूरी नियम तोड़ने पर 93 लोगों पर 17 हजार 350 रुपए, कुल 850 लोगों से 69 हजार 610 रुपए जुर्माना वसूला गया.

जोन 6: इस जोन की टीम ने मास्क नहीं पहनने पर 262 लोगों 21 हजार 350 रुपए, थूककर गंदगी फैलाने पर 118 लोगों से 5900 रूपये,सामाजिक दूरी का नियम तोड़ने पर 431 लोगों से 45 हजार 750 रुपए जुर्माना लगाया. कुल 821 लोगों पर कुल 73 हजार रूपये का जुर्माना वसूला गया.

जोन -7: इस जोन की टीम ने मास्क नहीं पहनने पर 642 लोगों से 64 हजार 200 रुपए, थूकने पर 73 लोगों से 7300 रूपये, सामाजिक दूरी नियम को तोड़ने पर 251 लोगों पर 51 हजार रुपए, गंदगी फैलाने पर एक व्यक्ति से 500 रूपये जुर्माना लगाया. कुल 971 लोगों पर 1 लाख 23 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया.

जोन 8: इस जोन की टीम ने मास्क नहीं पहनने पर 411 लोगों पर 34 हजार 980 रुपए, थूककर गंदगी फैलाने पर 41 लोगों पर 7850 रू, सामाजिक दूरी नियम तोड़ने पर 56 लोगों पर 5500 रुपए का जुर्माना लगाया. कुल 508 लोगों से 48 हजार 330 रुपए जुर्माना वसूला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details