छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: ई-रिक्शा लेकर लोगों की समस्या सुनने निकले विधायक विकास उपाध्याय

रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय ने लोगों की समस्या सुनने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है. विधायक खुद ई-रिक्शा चलाकर अपने क्षेत्र की जनता के पास जा रहे हैं और उसकी समस्या सुनकर तत्काल उनका समाधान भी कर रहे हैं. विधायक को अपने बीच पाकर लोग काफी खुश नजर आए.

vikas upadhyay
विकास उपाध्याय

By

Published : May 6, 2020, 5:29 PM IST

Updated : May 6, 2020, 8:45 PM IST

रायपुर: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान रायपुर पश्चिम से कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय ने अपने विधानसभा के टाटीबंध क्षेत्र के पार्थिवी नगर,एसबीआई कॉलोनी और अर्जुन विहार में जनजागरूकता अभियान चलाया. ई-रिक्श चलाकर विधायक ने क्षेत्र की जनता से मिलकर उनका हाल-चाल जाना . सभी से सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने ओर अपने-अपने घरों में रहने की अपील की. साथ ही कोरोना से बचने के लोग को मास्क का वितरण भी किया.

ई- रिक्शा लेकर लोगो पहुंचे विधायक
कोरोना संकटकाल में विधायक को अपने बीच पाकर जनता उत्साहित नजर आई. लोगों ने लॉकडाउन में हो रही राशन समस्या,दवाई की समस्या,पानी की समस्या,साफ-सफाई की समस्याओं से विधायक को अवगत कराया. जिस पर विधायक विकास उपाध्याय ने संज्ञान लेते हुए समस्या के तत्काल निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया.
मास्क का किया वितरण

हर वर्ग के साथ खड़ी है कांग्रेस सरकार- विधायक
विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि 'लॉकडाउन की वजह से लोग अपनी समस्याओं को लेकर उन तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. यही वजह है कि अब वे उनके दरवाजे उनकी समस्या सुनने जा रहे हैं' . विधायक ने कहा कि 'मैं उनकी समस्याओं का समाधान भी कर रहा हूं. इस कोरोना संकटकाल में कांग्रेस और छत्तीसगढ़ की सरकार हर वर्ग के साथ खड़ी है.

मास्क का किया वितरण

लगातार आम जनता से मिल रहे विधायक

बात दें कि कोरोना संक्रमण को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के दौरान अधिकतर जनप्रतिनिधि,विधायक,मंत्री सब अपने घरों से कार्य को संचालित कर रहे हैं. लेकिन विकास उपाध्याय लगातार लोगों के बीच जाते रहे हैं और उनकी समस्याएं सुनते रहें. यही कारण है कि वे लोगों के बीच में काफी लोकप्रिय होते जा रहे हैं.

Last Updated : May 6, 2020, 8:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details