रायपुर: कोरोना वायरस से बचाव के चलते देश भर में लॉकडाउन किया गया है. जहां कोरोना से जंग लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस विभाग और सफाई कर्मचारी अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की सेवा में लगे है. जहां कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय सफाइकर्मियों के बीच पहुंचे और उनका सम्मान किया.
रायपुर: विधायक ने किया सफाई कर्मचारियों को सम्मान, फूलमाला, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र किया भेंट - विधायक विकास उपाध्याय
कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय सफाई कर्मियों के बीच पहुंचे और उनका हौसला बढ़ाया. विधायक ने सफाई कर्मचारियों से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित किया.
विधायक ने किया सफाई कर्मचारियों को सम्मानित
रायपुर पश्चिम से कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय ने विभिन्न वार्डों का दौरा कर सफाई कर्मचारियों से मुलाकात की और सफाईकर्मियों को फूलमाला पहनाते हुए श्रीफल देकर उनका सम्मान किया. साथ ही मुख्यमंत्री सहित विभिन्न मंत्रियों की ओर से प्रशस्ति पत्र भी देकर सम्मानित किया.