छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: मारपीट करने के मामले पर मेयर ने चपरासी को किया निलंबित - mayor of raipur

मीटिंग में महापौर प्रमोद दुबे ने आरोपी चपरासी को निलंबित करने का आदेश दिया है.

नगर निगम

By

Published : Jul 26, 2019, 11:45 PM IST

रायपुर: नगर निगम MIC की बैठक संपन्न हुई. मीटिंग में महापौर प्रमोद दुबे ने आरोपी चपरासी को निलंबित करने का आदेश दिया है. साथ ही मारपीट करने वाले चपरासी पर न्यायिक कार्रवाई करने को बात भी कही है.

मारपीट करने के मामले पर मेयर ने चपरासी को किया निलंबित

प्रमोद दुबे ने कहा कि 'नगर निगम का कार्यालय कोई लड़ाई-झगड़े का अड्डा नहीं है. ऐसी घटना कभी नहीं होती, इस पर कठोर कार्रवाई होगी'. नगर निगम में CCTV लगे होने के बाद भी मारपीट के दौरान घटना कैमरे में कैद नहीं हो पाई है.

'अफसरों को दिया गया नोटिस'
इस पर महापौर का कहना है कि 'यह अधिकारियों की जिमेदारी है. अधिकारियों को भी शोकाज नोटिस जारी को जाएगा कि कैमरा काम क्यों नहीं कर रहा है'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details