रायपुर: 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के लिए जाना जाता है. इससे पहले एक हफ्ते तक प्रेमी जोड़ी एक दूसरे को तोहफा देकर पूरे वीक को इंजॉय करते हैं. बीते साल कोरोना के कारण वैलेंटाइन वीक पर कुछ खास देखने को नहीं मिला. हालांकि भारत में बीते साल कोरोना का प्रभाव कम ही रहा था, लेकिन इस साल कोरोना का प्रभाव देखने को मिल रहा है. इस बीच आम जिंदगी भी धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है. जिससे व्यापारियों को उम्मीद है कि बीते साल से यह साल कुछ बेहतर होगा.
प्रेमियों के लिए तैयार हुआ बाजार बुधवार को वैलेंटाइन डे वीक का टेडी बियर डे है. टेडी बियर विक्रेता का कहना है कि लोग आज टेडी बियर की खरीदी कर रहे हैं. अलग-अलग किस्म के कई सामान बने हुए हैं, जिसमें एनिमल बच्चों के खिलौने जैसे कई सामान टेडी बियर से बने हुए है. वैलेंटाइन डे पर भी लोग टेडी से बने उपहार देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं.
वैलेंटाइन डे पर प्रेमी ने भेजा खत, एक लाख की इनामी महिला नक्सली ने छोड़ दिया नक्सलवाद
केक व्यापारियों को उम्मीद
वैलेंटाइन डे पर बेकरी भी अलग-अलग वैरायटी के केक और चॉकलेट से सजी हुई है. बेकरी वालों को भी इस वैलेंटाइन डे पर अच्छी ग्राहकी की उम्मीद है. लोग अपनी-अपनी पसंद के मुताबिक केक और चॉकलेट खरीद कर वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करेंगे. वैलेंटाइन डे पर हर साल केक की बिक्री बढ़ती है. साथ ही चॉकलेट की भी बिक्री बढ़ती है. कहीं न कहीं व्यापारियों को उम्मीदे है कि वैलेंटाइन डे पर बिक्री बढ़ी है.
फूल व्यापारी निराश फूल दुकानदारों के चेहरों पर मायूसी साफ देखने को मिल रही है. उनका कहना है कि वैलेंटाइन डे में लोग गुलाब और गुलाब से बने बुके की खरीदी करते हैं, लेकिन इस बार गुलाब फूल की कीमत बढ़ी है. जिसके कारण बिक्री कम हुई है. कोरोना का असर इस वैलेंटाइन पर भी पड़ा है. कहीं न कहीं व्यापारियों को उतना मुनाफा नहीं हुआ जितना हर साल होता है.