छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में 31 अक्टूबर तक शनिवार और रविवार को बंद रहेगी हार्डवेयर की दुकानें

रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन ने 31 अक्टूबर तक बंद का फैसला लिया है. रायपुर में 31 अक्टूबर तक शनिवार-रविवार को हार्डवेयर की दुकानें पूर्णता बंद रखी जाएंगी. इस दौरान कृषि इंडस्ट्रीज, सेनेटरी पावर टूल्स, बेरिंग आदि से संबंधित मशीनरी की सभी दुकानें बंद रहेंगी.

raipur-machinery-merchant-association-has-decided-to-keep-the-shops-closed-on-every-saturday-and-sunday
रायपुर में 31 अक्टूबर तक बंद रहेगी हार्डवेयर की दुकानें

By

Published : Sep 17, 2020, 10:26 PM IST

रायपुर: मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन 31 अक्टूबर तक बंद का फैसला लिया है. रायपुर में 31 अक्टूबर तक शनिवार-रविवार पूर्णता बंद रखा जाएगा. इस दौरान कृषि इंडस्ट्रीज, सेनेटरी पावर टूल्स, बेरिंग आदि से संबंधित मशीनरी की सभी दुकानें बंद रहेंगी.

रायपुर में 31 अक्टूबर तक शनिवार और रविवार को बंद रहेगी हार्डवेयर की दुकानें

राजेंद्र जग्गी ने बताया कि लगातार बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए ग्राहकों एवं संस्था के सभी सदस्यों के हितों को ध्यान में रखते हुए शनिवार और रविवार को दुकानें बंद रखने का फैसला लिया गया है. एसोसिएशन की ओर से 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन भी खरीदी गई है. जिसका उपयोग सदस्यों और उनके परिवार के साथ जरूरतमंद लोगों के लिए किया जाएगा.

स्कूल प्रबंधन पर मनमानी का आरोप, कोरोना काल में वसूली जा रही फीस

मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन ने शाम 7 बजे से पहले करेंगे दुकान बंद

उन्होंने कहा कि, कोरोना संक्रमण को लेकर एसोसिएशन के सभी सदस्य सजग और गंभीर हैं. स्वयं मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही ग्राहकों को भी जागरूक कर रहे हैं. एसोसिएशन ने पूर्व में भी शाम 7 बजे दुकान बंद करने का फैसला सबसे पहले लिया था और यह निर्णय आजीवन के लिए स्वीकार कर लिया गया है. उन्होंने इस एकता को बनाए रखने के लिए संस्था के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया है. साथ ही इस लॉकडाउन से होने वाली ग्राहकों की परेशानी के लिए खेद जताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details