रायपुर: रायपुर में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को तगड़ा झटका लगा है. छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के बाद और 23 अप्रैल को होने वाले तीसरे चरण के चुनाव से पहले बसपा के रायपुर लोकसभा प्रत्याशी खिलेश्वर साहू कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.
Loksabha election 2019: रायपुर में बसपा को तगड़ा झटका, लोकसभा प्रत्याशी खिलेश्वर साहू कांग्रेस में शामिल
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के बाद और 23 अप्रैल को होने वाले तीसरे चरण के चुनाव से पहले बसपा के रायपुर लोकसभा प्रत्याशी खिलेश्वर साहू कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.
इसे लेकर प्रदेश की सियासत में हड़कंप मचा हुआ है. मामले में राजनीति गरमाई हुई है. मामले में बसपा ने रायपुर लोकसभा प्रत्याशी प्रमोद दुबे पर खरीद फरोख्त का आरोप लगाया है. इसे लेकर बसपा ने निर्वाचन आयोग से प्रमोद दुबे की शिकायत की है.
बता दें कि अब नामांकन करने और नाम वापसी की तिथि खत्म हो चुकी है. इससे बसपा रायपुर लोकसभा चुनाव बाहर हो चुकी है. अब केवल भाजपा और कांग्रेस में चुनावी टक्कर होगी.
अपना समर्थन देने का किया था ऐलान
खिलेश्वर साहू ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फेंस कर कांग्रेस को अपना समर्थन देने का ऐलान किया था. साहू ने बसपा कार्यकर्ताओं पर उनका समर्थन न करने और उनसे धोखा करने का आरोप लगाते हुए अपना समर्थन कांग्रेस को देने का फैसला लिया था.