रायपुर:राजधानी में पिछले कई महीनों से दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ अपनी 1 सूत्रीय अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. अब तक जितने भी प्रदर्शन हुए हैं, उनमें लंबे समय तक का यह प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. अनुकंपा संघ की विधवा महिलाएं 149 दिनों से लगातार प्रदर्शन कर रही हैं, बावजूद इसके सरकार की ओर से अब तक इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की गई है. अनुकंपा संघ की इन विधवाओं को प्रदेश सरकार की ओर से सिर्फ और सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है. अब अनुकंपा संघ की ओर से 17 मार्च को विधानसभा का घेराव किया जाएगा.
20 अक्टूबर 2022 से अनिश्चितकालीन धरने पर है संघ:दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ अपनी 1 सूत्रीय मांग अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर 20 अक्टूबर 2022 से अनिश्चितकालीन धरने पर है. अनुकंपा संघ की इन विधवा महिला और परिजनों को प्रदर्शन करते हुए 4 महीने से अधिक का समय बीत चुका है. इस दौरान अनुकंपा संघ ने कई अलग-अलग तरह के प्रदर्शन भी किए हैं. कफन ओढ़कर प्रदर्शन, जल समाधि लेकर प्रदर्शन करने के साथ ही मुख्यमंत्री और पंचायत मंत्री के निवास का भी घेराव किया जा चुका है. कोई नतीजा निकलता न देखकर आने वाले 17 मार्च को अनुकंपा संघ के की ओर से विधानसभा का घेराव किया जाएगा.