रायपुर:प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाने और पूरे शहर में निगरानी रखने के लिए राजधानी रायपुर के जयस्तंभ चौक के मल्टी लेवल पार्किंग में वॉर रूम बनाया गया है. जहां से ड्रोन कैमरा और ट्रैफिक कैमरा की मदद से पूरे शहर में निगरानी रखी जा रही है. साथ ही जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया जा रहा है. इसके साथ ही सभी को एंड्राइड एप्लीकेशन के माध्यम से प्रतिदिन मॉनिटर भी किया जा रहा है. वहीं रोजाना कहां-कहां भोजन वितरण किया जाए और कहां-कहां से कॉल आ रहे हैं, भोजन वितरित स्थान , भोजन प्राप्त व्यक्ति , भोजन प्रदान करने वाले और वितरण करने वाले की पूरी जानकारी मॉनिटरिंग ऐप के माध्यम से ली जा रही है.
नगर निगम आयुक्त सौरभ कुमार ने बताया कि शहर के 104 सामाजिक संगठन के माध्यम से जरूरतमंदों तक तत्काल ही खाने की व्यवस्था की जा रही है. शहर के सामाजिक संगठनों की ओर से 65 हजार से 8 हजार लोगों को दिन में दोनों टाइम गर्म खाना पहुंचाया जा रहा है. इसके साथ ही वार्ड के हिसाब से सर्वे करके 17 हजार ऐसे परिवारों को भी राशन दिया जा रहा है, जिनका राशन कार्ड रायपुर नगर निगम क्षेत्र में नहीं है. वहीं लोगों को राशन पैकेट बनाकर डोनेट किया जा रहा है.
नगर निगम आयुक्त ने दी जानकारी