रायपुर : छत्तीसगढ़ में नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसमें पहले चरण का चुनाव 7 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है. चुनावी बिगुल भी बज चुका है. राजनीतिक दल ने कमर कस ली है. कौन जीतेगा कौन हारेगा.इस बात का पता 3 दिसंबर को ही पता चलेगा.लेकिन इससे पहले ईटीवी भारत ने रायपुर ग्रामीण की जनता से संवाद किया. जिसमें रायपुर ग्रामीण की जनता ने अपना जरुरतों और सुविधाओं के बारे में बताया.साथ ही साथ ये भी बताया कि उन्हें कैसा जनप्रतिनिधि चाहिए.
मूलभूत सुविधाओं को पूरा करे :रायपुरग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की रहने वाली चैताली दास ने बताया कि "जनप्रतिनिधि या विधायक किसी भी पार्टी का हो चाहे वह कांग्रेस का हो या फिर भारतीय जनता पार्टी का. मूलभूत समस्याएं बिजली, पानी और सड़क जैसी समस्याओं का समाधान करने के साथ ही बच्चों के खेलने के लिए अच्छा प्लेग्राउंड, पार्क और अच्छे स्कूल होने चाहिए. चुनाव के दौरान जनप्रतिनिधि जनसंपर्क करने के लिए आम जनता के घरों तक पहुंचते हैं. लेकिन उसके बाद 5 सालों तक नेता गायब रहते हैं. कई बार आम जनता मिलना चाहती है, तो जनप्रतिनिधि से मुलाकात भी नहीं हो पाती."
सड़क और पानी की सुविधा नहीं हुई पूरी :रायपुरग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले राहुल तिवारी ने बताया कि "क्षेत्र के लोगों से मुलाकात करते रहे. चुनकर जो भी विधायक आए वह बिजली पानी सड़क जैसी समस्याओं का समाधान करने वाला होना चाहिए. ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की सड़क काफी खराब हो चुकी है, कुछ दिन पहले ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया है. सड़कों की स्थिति काफी खराब हो गई है. पाइपलाइन के लिए सड़क खुदाई का काम किया गया है, जिसके कारण नगर निगम द्वारा सप्लाई होने वाले पेयजल भी मटमैला और गंदा आ रहा है."