रायपुर:पिछले कुछ दिनों से लगातार सोने और चांदी के दाम बढ़ रहे हैं. बाजार खुलने के बाद रायपुर सराफा बाजार में 24 कैरेट 1 ग्राम सोने की कीमत 5673 रुपए और 56730 रुपए प्रति 10 ग्राम है. 22 कैरेट सोने का दाम 54030 रुपए प्रति 10 ग्राम है. 1 ग्राम गोल्ड की कीमत 5403 रुपए है. एक किलो चांदी की कीमत 75000 रुपए है. गुरुवार को चांदी के दाम 74000 रुपये किलो था. यानी 1 हजार रुपये चांदी के दाम बढ़ गए हैं. रायपुर के सराफा व्यापारी मुकेश चोपड़ा ने बताया कि "शादी ब्याह के सीजन के कारण सराफा बाजार में रौनक है. इस समय सोना और चांदी के दाम कम हैं. ऐसे में जेवर खरीदने का यह सही समय है. आने वाले दिनों में कीमतों में उछाल देखने को मिल सकता है."
सोना का रेट: मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद में 24 कैरेट सोना का रेट 57,490 रुपए है. वहीं 22 कैरेट सोना का रेट 52,700 रुपये है. दिल्ली में 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 57,650 रुपये और 22 कैरेट सोना का रेट 52,850 रुपये है. चेन्नई में 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 58,310 रुपये और 22 कैरेट सोना का रेट 53,450 रुपये है.
Petrol Diesel Price Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल के दाम
चांदी का भाव:दिल्ली, मुंबई में 1 किलो चांदी 72,500 रुपये है. चेन्नई और हैदराबाद में 74,000 रुपये और कोलकाता में 72,500 रुपए रेट है. जानकारों की मानें तो शादियां शुरू हो गई हैं. लिहाजा सोना और चांदी की कीमत में तेजी का दौर जारी रह सकता है.
Budget 2023 Expectation : TaxPayer की बजट से उम्मीदें, जानें क्या है टैक्स स्लैब
ऐसे तय होती है सोने की कीमत:ज्यादातर सोने की ज्वेलरी 22 कैरेट में बनती है. इसी के आधार पर ज्वेलरी की कीमत भी तय होती है. गोल्ड ज्वेलरी की कीमत सोने की बाजार कीमत के साथ-साथ सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी के आधार पर तय होती है. गहने की कीमत = एक ग्राम सोने की कीमत x सोने के गहने का वजन + मेकिंग चार्ज प्रति ग्राम + जीएसटी के आधार पर निकाली जाती है. सोने की ज्वैलरी खरीदने पर इसकी कीमत और मेकिंग चार्ज पर 3 फीसदी का गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) लगता है.
येलो गोल्ड की शुद्धता की पहचान:24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है. आम तौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है. अगर आप 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है. ज्वेलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, और ये निशान ज्वेलरी में होते हैं. गहने खरीदते समय हॉलमार्क का विशेष ध्यान रखें. हॉलमार्किंग से इस बात की गारंटी होती है कि जो सामान दुकानदार ने ग्राहक को बेचा है, वह उतने ही कैरेट का है, जितना आभूषण पर लिखा है. हॉलमार्किंग भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियमके तहत होती है.