छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

स्मार्ट बाजार के रूप में विकसित होगा गोल बाजार, व्यापारियों ने महापौर से की मुलाकात - महापौर एजाज ढेबर

गोल बाजार को स्मार्ट बाजार बनाने की कवायद चल रही है. इसे लेकर गोल बाजार के व्यापारियों ने महापौर एजाज ढेबर से मुलाकात की है.

raipur mayor aijaz dhebar
एजाज ढेबर

By

Published : Dec 6, 2020, 2:26 PM IST

Updated : Dec 6, 2020, 6:06 PM IST

रायपुर: गोल बाजार को स्मार्ट बाजार बनाने की कवायद चल रही है. वहीं स्कूल बाजार में मालिकाना हक देने की कार्रवाई कुछ दिनों में शुरू हो जाएगी. ऐसे में गोल बाजार के व्यापारियों ने महापौर एजाज ढेबर से मुलाकात की. इस दौरान व्यापारियों के साथ छत्तीसगढ चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारी ने मुलाकात की. महापौर ने व्यापारियों को आश्वस्त किया है कि व्यापारियों को किसी तरह की समस्याएं नहीं होंगी और बाजार को भी अच्छी तरह से बनाकर तैयार किया जाएगा.

स्मार्ट बाजार के रूप में विकसित होगा गोल बाजार

महापौर ने कहा नगर पालिक निगम रायपुर और रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के माध्यम से राज्य शासन के निर्देशानुसार राजधानी के ऐतिहासिक गोलबाजार को स्मार्ट बाजार बनाने और वहां के किरायेदार व्यापारियों को मालिकाना हक देने की कार्रवाई के दौरान वहां के किसी भी व्यापारी को परेशानी नहीं होगी.

पढ़ें: रायपुर: गोल बाजार की बेशकीमती जमीन 1 रुपए टोकन मनी पर नगर निगम के नाम हुई ट्रांसफर

स्मार्ट बाजार के रूप में विकसित होगा गोल बाजार
महापौर ने कहा कि इसके लिए व्यापारियों को किसी भी तरह से भ्रमित होने की आवश्यकता नहीं है. शीघ्र ही गोलबाजार को स्मार्ट बाजार बनाने सहित वहां के व्यापारियों को नियमानुसार प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत मालिकाना हक देने की कार्रवाई प्रारंभ होगी. मेयर ने कहा ऐतिहासिक गोल बाजार नगर निगम और स्मार्ट सिटी के माध्यम से राजधानी का सबसे स्मार्ट बाजार के रूप में विकसित होगा.

Last Updated : Dec 6, 2020, 6:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details