रायपुर:एक्सप्रेस वे की कंसल्टेंसी को शासन ने टर्मिनेट कर दिया है. PWD सेक्रेटरी सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने आदेश जारी करते हुए लायन कंसल्टेंसी को टर्मिनेट किया है. इसके साथ की कंपनी पर एक करोड़ 18 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है.
रायपुर: एक्सप्रेस वे की कंसल्टेंसी को शासन ने किया टर्मिनेट - Siddharth Komal Pardeshi
एक्सप्रेस वे की कंसल्टेंसी को शासन ने टर्मिनेट करने का आदेश जारी कर दिया है. इसके साथ ही कंपनी पर एक करोड़ 18 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है.
एक्सप्रेस वे
एक्सप्रेस वे निर्माण में भ्रष्टाचार होने पर कंपनी पर ये कार्रवाई की गई है. कंपनी को एक्सप्रेस वे की ड्राइंग डिजाइन और गुणवत्ता देखने का काम दिया गया था. बता दें कि एक्सप्रेस वे के सभी 5 फ्लाई ओवर को दोबारा बनाना पड़ रहा है.